प्रश्न सुलझाने के लिए दिशा-निर्देश. एक प्रदर्शनी में विभिन्न कम्पनियों की सात कारें - कैडिलैक, ऐम्बैसडर, फिएट, मारुति, मर्सिडीज, बेडेफोर्ड और फारगो पूर्व में मुँह करके खड़ी है.
- कैडिलैक फार्गो की दायीं ओर खड़ी हैं.
- फार्गो फिएट के दायीं ओर चौथे स्थान पर है.
- मारुति ऐम्बैसडर और बेडफोर्ड के बीच में है.
- फिएट, जो एम्बैसडर की बायीं ओर तीसरे स्थान पर है, एक छोर पर है।
निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? Jharkhand SI 2017
किसी परीक्षा में एक विद्यार्थी को प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत जवाब के लिए उसका 1 अंक कटता है. यदि उसने सभी 75 प्रश्नों के उत्तर दिये हैं और उसे 125 अंक मिले हैं, तो उसके द्वारा दिये गए सही उत्तरों की संख्या है ? Jharkhand SI 2017
शतरंज की एक प्रतियोगिता में सभी 6 खिलाड़ी हर दूसरे खिलाड़ी के साथ एक बार खेलेंगे. प्रतियोगिता में कितने मुकाबले खेले जाएंगे ? Jharkhand SI 2017
दिए गए चार विकल्पों में से तीन समान हैं और एक बेमेल हैं. आपको बेमेल की पहचान करनी है. Jharkhand SI 2017
कृष्णा नदी से निम्नलिखित किन राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को लाभ हुआ है ? Jharkhand SI 2017
एक शहर में 40% वयस्क निरक्षर हैं जबकि 85% बच्चे साक्षर हैं. यदि वयस्क और बच्चों का अनुपात 2:3 है, तो कितनी प्रतिशत आबादी साक्षर है ? Jharkhand SI 2017
एक दिन में कितनी बार घड़ी की दो सुइयाँ एक सीधी रेखा में होती हैं लेकिन एक साथ नहीं होती ? Jharkhand SI 2017
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) बनाया गया- Jharkhand SI 2017
ASEAN का मुख्यालय में स्थित हैं- Jharkhand SI 2017
रीना की उम्र सुनीता से दुगुनी है. तीन साल पहले वह सुनीता से तीन गुना बड़ी थी. रीना की वर्तमान उम्र क्या होगी ? Jharkhand SI 2017
एक घड़ी में 8 बजकर 12 मिनट का समय हुआ है. यदि एक घर्षण को घड़ी के सामने रखा जाए, तो प्रतिबिंब में नजर आने वाला समय क्या होगा ? Jharkhand SI 2017
निम्नलिखित में से कौनसा संगठन पेट्रोलियम से सम्बन्धित है ? Jharkhand SI 2017
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का कितने न्यायाधीशों द्वारा गठन किया गया है ? Jharkhand SI 2017
महेश उत्तर दिशा में 20 मीटर चलता है. फिर वह बाईं ओर मुड़कर 40 मीटर चलता है. वह फिर से बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चलता है. बाद में दाईं ओर मुड़कर वह 20 मीटर चलता है. वह अपनी मूल स्थिति में कितना दूर है ? Jharkhand SI 2017
एक चूहा पूर्व की ओर 20 मीटर जाकर दाईं ओर मुड़ता है, 10 मीटर दौड़ कर दाईं ओर मुड़ जाता है, 9 मी दौड़कर फिर बाईं ओर मुड़ता है, 5 मीटर दौड़ कर बाईं ओर मुड़ता है, 12 मीटर दौड़ता है और अंत में बाईं ओर मुड़ता है और 6 मी दौड़ता है. अब चूहा किस दिशा की ओर जा रहा है ? Jharkhand SI 2017
एक बंदर हर मिनट की शुरूआत में पाँच मीटर चढ़ता है और तब अगली बार चढ़ना शुरू करने से पहले अगले मिनट वह दो मीटर वापस फिसल जाता है. यदि वह अपनी चढ़ाई प्रात: 8.00 बजे शुरू करता है, तो वह जमीन से 17 मीटर ऊपर रखे गए फ्लैग को किस समय सबसे पहले छुएगा ? Jharkhand SI 2017
फोटो में एक लड़की की ओर इशारा करते हुए सरिता ने कहा, "वह नेहा की माँ है जिसला पिता मेरा बेटा है" सरिता का फोटो में उसे लड़की से क्या सम्बन्ध है ? Jharkhand SI 2017
किन गणितीय संक्रियाओं को दिए गए समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर रखने पर समीकरण सही हो जाएगा ? Jharkhand SI 2017
26? 18? 24? 16? 8 ? 4 ? 226
यदि + का अर्थ / है, / का अर्थ - है, - का अर्थ है और x अर्थ + अर्थ है, तो 24 + 8/2 - 6 × 6 = ? Jharkhand SI 2017
यदि '+' का अर्थ ‘×’, ‘–' का अर्थ ‘+', '÷' का अर्थ '–' तथा 'x' का अर्थ '÷' हो, तो 16 + 4 × 8 – 4 ÷ 12 =? Jharkhand SI 2017
अनुज सूर्य की ओर पीठ रखते हुए चल रहा है. कुछ समय बाद, वह बाईं ओर मुड़ता है फिर दाईं ओर मुड़ता है और फिर एक बार बाईं ओर मुड़ता है. वह अब किस दिशा में जा रहा है ? Jharkhand SI 2017
किन दो गणितीय संक्रियाओं को आपस में परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा ? Jharkhand SI 2017
दिए गए शब्दों को शब्दकोश के क्रमानुसार लगाएँ और जो शब्द अंत में आता हो उसे चिन्हित करें- Jharkhand SI 2017
एक बिजनिस सम्मेलन के अंत में उपस्थित सभी दस लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. वहाँ कुल मिलाकर कितनी बार हाथ मिलाया गया होगा ? Jharkhand SI 2017
जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन थे ? Jharkhand SI 2017
निम्नलिखित नदियों में से कौनसी नासिक पहाड़ियों से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में आकर मिलती है ? Jharkhand SI 2017
कूटभाषा में यदि '+' का अर्थ '/', ''- ' का अर्थ 'x', '/' का अर्थ '+', 'x'का अर्थ '-' है तो निम्नलिखित समीकरण का हल बताइए.
16 x 12/18 + 24 - 8
Current Affairs Based Questions
मार्च 2017 में मनोहर पर्रिकर के पद से इस्तीफा देने के बाद किसकी नियुक्ति नए रक्षा मंत्री के रूप में हुई थी ? Jharkhand SI 2017
- (B) सुषमा स्वराज
- (A) अरुण जेटली
- (C) राजनाथ सिंह
- (D) स्मृति ईरानी
दिसम्बर 2016 में फोर्ब्स पत्रिका द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया की ——– सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है Jharkhand SI 2017
- (A) सातवाँ
- (B) छठा
- (C) चौथा
- (D) पाँचवाँ
जैसा कि 2017-18 के केन्द्रीय बजट में कितने आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित करने और वंचित लोगों को रोजगार देने को घोषित किया गया है ? Jharkhand SI 2017
- (A) 10 लाख
- (C) 14 लाख
- (B) 12 लाख
- (D) 15 लाख
2017 ऑल इंगलैंड ओपन पुरुष एकल खिताब किसने जीता ? Jharkhand SI 2017
- (A) लिन डैन
- (B) चेन लांग
- (C) ली चोंग वेई
- (D) चेन जिन
नवम्बर 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कौन चुने गए थे ? Jharkhand SI 2017
- (A) आशीष नेहरा
- (C) मनीष पांडे
- (B) शशांक मनोहर
- (D) के. एल. राहुल
आर्थिक स्वतंत्रता की सूची 2017 में भारत का क्या स्थान था ? Jharkhand SI 2017
- (A) 99वाँ
- (C) 150वाँ
- (B) 101वाँ
- (D) 143वाँ
किस टीम ने फरवरी 2017 में हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीता था ? Jharkhand SI 2017
- (A) कलिंगा लांसर्स
- (B) दबंग मुंबई
- (C) यूपी विजार्ड्स
- (D) दिल्ली वेवराइडर्स
जापान के फुकुओका पुरस्कार 2016 से किस को सम्मानित किया गया है ? Jharkhand SI 2017
- (A) रजनीकांत
- (C) रामचंद्र गुहा
- (B) ए. आर. रहमान
- (D) आशा भोसले
2017-18 के केन्द्रीय बजट 2017-18 में उल्लेखना के अनुसार भारत में दो नए एम्स स्थापित किए जाएंगे. एक राज्य झारखंड में, दूसरा कौनसा है ? Jharkhand SI 2017
- (A) महाराष्ट्र
- (C) कोलकाता
- (B) गुजरात
- (D) बैंगलोर
संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मार्च 2017 में छः देशों से उत्प्रवास पर प्रतिबंध लगा दिया. किस देश को उस सूची से बाहर रखा गया, जो पहले प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल था ? Jharkhand SI 2017
- (A) सीरिया
- (C) इराक
- (B) लीबिया
- (D) ईरान