Page Contents Toggle Report a questionशिवाजी समाज सोनोत (शुद्ध) संथाल समाज (1970 ई.) मार्क्सवादी समन्वय समिति (MCC) Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions Quiz BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily Updated Questions 1. देव उठान पर्व किस महीने में मनाया जाता है? (A) भादो (B) आश्विन (C) कार्तिक (D) अगहन 2. वैद्यनाथ मंदिर (बैजनाथ मंदिर), किस जिले में स्थित है? (A) देवघर (B) दुमका (C) धनबाद (D) गुमला 3. झारखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से कौन-से दो जिले पूर्णतः अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं? Co-operative Officer & Audit Officer- 2007 (A) पाकुड़ और दुमका (B) पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम (C) गुमला और लोहरदगा (D) देवघर और गोड्डा 4. PMEYSA का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT) - 2017 (a) पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान (b) पंचायत महिला एवं युवा सुरक्षा अभियान (c) पंचायत महिला एवं युवा सेवा अभियान (d) पंचायत महिला एवं युवा समनवयन अभियान 5. संथाल परगना क्षेत्र में वहाबी आंदोलन का प्रसार किसने किया? (A) शाह मो. हुसैन (B) नादिर खा (C) पीर हुसैन (D) इस्माइल औलिया 6. झारखण्ड में उत्तर से दक्षिण के लिए जिला का क्रम निम्न में से कौन सा है? (A) चतरा, गुमला, लातेहार, सिमडेगा (B) कोडरमा, राँची, गिरिडीह, बोकारो (C) चतरा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा (D) गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, रॉची 7. जयपाल सिंह मुण्डा ( 1903-70) मशहूर हो गए थे जब उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था : JPSC Accountant Officer- 2020 (A) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1928, ऐम्सटर्डम ( B) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1932, लॉस ऐंजेल्स (C)ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1936, बर्लिन (D) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1940, टोक्यो 8. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद ‘भुईहरी रैयती’ की परिभाषा में सम्मिलित किया गया है ? मुंडा को संथाल को उराव को कोई नहीं 9. ‘झारखण्ड विजन 2010’ में कितने सूत्र हैं? L.D. DY. Collector - 2006 (A) 21 (B) 29 (C) 27 (D) 22 10. झारखंड में खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS ) किस अवधि में चलता है ? (A) वर्ष की 1 सितंबर से अगले वर्ष के 30 अगस्त तक (B) 1 जनवरी से अगले वर्ष के 31 दिसंबर तक (C) 1 अप्रैल से अगले वर्ष के 31 मार्च तक (D) 1 अक्टूबर से अगले वर्ष के 30 सितंबर तक 11. झारखंड में ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ किस वर्ष प्रारंभ हुई? (A) 2004 (B) 2003 (C) 2002 (D) 2005 12. गोलूडीह बाँध किस नदी में निर्मित किया गया है ? (A) खरकई नदी (B) स्वर्णरेखा नदी (C) दामोदर नदी (D) शंख नदी 13. हिरणी झरना…… में है। SI ( Mains) - 2017 पाकुड़ राँची साहेबगंज पश्चिमी सिंहभूम 14. प्राचीन दिनों में... को बीरु - कैशलपुर परगना के नाम सेजाना जाता था। SI (PT)-2017 (a) चतरा (b) खूंटी (c) पाकुड़ (d) सिमडेगा 15. लातेहार जिले में कितने प्रशासकीय प्रखंड या मंडल है ? Revenue Staff (Mains) - 2017 (a) 14 (b) 12 (c) 10 (d) 9 16. सरदारी आंदोलन निम्न कारण से हुआ था? Excise Constable- 2019 (a ) ईसाई धर्मान्तरण तथा संसारी उरांव द्वारा आर्थिक असमानता । (b) बेगार (बलात श्रम) लागू किये जाने के विरुद्ध कृषक असंतोष (c) बिचौलियों द्वारा गैरकानूनी ढंग से किराये में वृद्धि । (d) (b) एवं (c) दोनों । 17. कांके डैम किस जिले में है? (A) सरायकेला (B) बोकारो (C) पूर्वी सिंहभूम (D) रांची 18. झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त नियमावली में संशोधन 2024 के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयुक्त की अधिकतम उम्र क्या होगी? a) 60 साल b) 62 साल c) 64 साल d) 65 साल झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त नियमावली में संशोधन किया गया। इसके तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त अधिकतम 64 साल की आयु या 4 वर्ष के कार्यकाल तक ही काम कर सकेंगे। 19. संथाल परगना क्षेत्र के गुम्बदनुमा पहाड़ियों का स्थानीय नाम है ? (A) टांड़ (B) टोंगरी (C) बागड़ (d) डोंगरी 20. झारखण्ड के संदर्भ में, निम्न में से कौन-से संशोधन एक्ट को "मौन क्रांति" भी कहा जाता है ? SI (PT)-2017 (A) 73 वां एवं 75 वां संविधान संशोधन (B) 71 वां एवं 72 वां संविधान संशोधन (C) 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन (D) 72 वां एवं 74वां संविधान संशोधन 21. झारखण्ड का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात कितनी ऊँची है ? (A) 98 मी (B) 350 फीट (C) 140 मी (D) 450 मी 22. एक संथाल गाँव में ग्राम प्रधान के सहायक को ......... कहते हैं। 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (A) मांझी (B) परगनैत (C) प्रमाणिक (D) नायके 23. टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती किस तारीख को मनाई गई? a) 1 मार्च b) 3 मार्च c) 5 मार्च d) 7 मार्च टाटा स्टील के संस्थापक की 185 वीं जयंती 2024 : 3 मार्च, 2024 को जमशेदपुर में टाटा स्टील ने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 185वीं जयंती मना रही है। इस अवसर पर जमशेदपुर में प्रमथ नाथ बोस जियोलॉजिकल सेंटर का उद्घाटन टाटा समूह के सीईओ टीवी नरेंद्र ने किया। टाटा स्टील की स्थापना वर्ष 1907 में हुआ था ,पर इसका नीव 24 फरवरी 1904 को भारतीय भू वैज्ञानिक प्रमथ नाथ बोस ने रखी थी। 24. बेंटोनाइट को आम भाषा में किस नाम से जाना जाता है ? SI (PT)-2017 A. सौंदर्य राख B. लाल मेहंदी C. मुल्तानी मिट्टी D. सिमर मिट्टी 25. निम्नलिखित राजनीतिक दलों में से कौन-सा दल जो कभी झारखण्ड राज्य में सत्ता में नहीं आया? SI (PT)-2017 (A) भारतीय जनता पार्टी (B) स्वतंत्र (C) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (D) कांग्रेस 26. अभ्रक ज्यादातर गिरिडीह के किस किनारे के पास पाया जाता है? SI (PT)-2017 A. सोनार और लातेहार B. पुरना और चिन्तिकिया C. दुमका और सोनार D. तिसरी और गावां 27. रंकिनी मंदिर , किस जिले में स्थित है? (A) राँची (B) लातेहार (C) पूर्वी सिंहभूम (D) गुमला 28. निम्न में से कौन-सा सही मेल नहीं है? A.महुआटांड़ अभ्यारण्य - Latehar B.तोपचांची अभ्यारण्य - धनबाद C.लावालौंग अभ्यारण्य - चतरा D.उधवा पक्षी विहार - कोडरमा जिला अभ्यारण्य का नाम स्थापना क्षेत्रफल KM2 पलामू पलामू अभ्यारण्य 1976 794.33 हजारीबाग हजारीबाग अभ्यारण्य 1976 186.25 लातेहार महुआडांड़ भेड़िया अ० 1976 63.25 पू० सिंहभूम दालमा अभ्यारण्य 1976 193.22 धनबाद तोपचांची अभ्यारण्य 1978 8.75 चतरा लावालौंग अभ्यारण्य 1978 207 गिरिडीह पारसनाथ अभ्यारण्य 1981 43.33 कोडरमा कोडरमा अभ्यारण्य 1985 177.35 कोडरमा गौतम बुद्ध अभ्यारण्य 1986 121.14 गुमला पालकोट अभ्यारण्य 1990 183.18 साहेबगंज उधवा झील पक्षी विहार 1991 5.65 29. झारखण्ड का सर्वाधिक गर्मकुंड जिसे सूर्यकुंड कहा जाता है, कहाँ स्थित है? SI (PT)-2017, Market Supervisor- 2007 (A) राँची (B) हजारीबाग (C) धनबाद (D) बोकारो 30. गौंग नृत्य मुख्य रूप से किस जनजाति में प्रचलित है ? (a) मुंडा (b) संथाल (c) उरांव (d) हो गाँग नृत्य और मगाह नृत्य दोनों मुख्य रूप से हो जनजाति में प्रचलित नृत्य है। जट-जटिन लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष श्रावण-कार्तिक महीने में किया जाता है। कुवांरियों द्वारा अभिनीत इस लोक नाट्य में जट-जटिन के वैवाहिक जीवन को दर्शाया जाता है। भकुली-बंका लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष श्रावण-कार्तिक महीने में आयोजित किया जानेवाला लोक नाटय हैं।भकुली-बंका लोक नाट्य 'जट-जटिन' के साथ ही प्रस्तुत किया जाता है। कहीं-कहीं लोग इसे स्वतंत्र रूप से भी प्रस्तुत करते है। 31. झारखण्ड में किस जिले में भारत में धातुकर्म कोयले के सबसेअच्छे गुण है? SI (PT) - 2017 A.लोहरदगा B.साहेबगंज C.पूर्वी सिंहभूम D. गिरिडीह 32. निम्नलिखित में से कौन-सी कला झारखण्ड की है? SI (Mains) - 2017 (A) मधुबनी (B) तंजौर (C) कुर्मी और मुंडा (D) काँगड़ा 33. झारखण्ड में किस वर्ष रोमन कैथोलिक मिशन की स्थापना की गयी? (A) 1869 ई. में (B) 1855 ई. में (C) 1851 ई. में (D) 1895 ई. में झारखण्ड में रोमन कैथोलिक मिशन का प्रारंभ - 1869 ई. में रोमन कैथोलिक मिशन से सम्बंधित व्यक्ति फादर लिवेंस , फादर हॉफमैन 'इनसाइक्लोपीडिया मुण्डारिका' पुष्तक के लेखक - फादर हॉफमैन 34. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) निम्नलिखित शहर में से किस में स्थित है ? SI (PT)-2017 (A) धनबाद (B) राँची (C) गढ़वा (D) जमशेदपुर बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा, राँची स्थापना : 1955 में , बी.एम. बिड़ला के द्वारा । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री ऐंड फोर्ज टेक्नोलॉजी, राँची स्थापना : भारत सरकार ने UNDP-UNESCO के सहयोग से 1966 में की। National Institute of Advanced Manufacturing Technology जिसे पहले राष्ट्रीय फाउंड्री और फोर्ज प्रौद्योगिकी संस्थान के नाम से जाना जाता था। जेवियर समाज सेवी संस्थान (XISS), राँची संस्थापक : फादर माइकल विंडे (संत जेवियर्स कॉलेज, राँची के इतिहास विभाग के व्याख्याता) स्थापना वर्ष : 1955 में 35. ब्रिटिश द्वारा तिलका माँझी को फाँसी दी गई थी- DY. Collector - 2013 (a) 1770 ई. में ( (b)1786 ई. में c) 1767 ई. में (d)1785 ई. में 36. झारखण्ड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह कहाँ आयोजित किया गया? (A) राँची (B) धनबाद (C) बोकारो (D) हजारीबाग 37. कौन-से चेरो राजा जहाँगीर के समकालीन थे? (A) मेदिनी राय (B) अनन्त राय (C) प्रताप राय (D) सहवल राय जहांगीर की आत्मकथा - 'तुजुक-ए-जहांगीरी' छोटानागपुर क्षेत्र से सोने की प्राप्ति का उल्लेख मिलता है। शंख नदी से हीरे प्राप्त करने के तरीकों का वर्णन किया है। जहाँगीर के समय कोकरह का शासक - दुर्जनशाल (मधुकरण शाह का उत्तराधिकारी) मुगलों की अधीनता स्वीकार करने तथा मालगुजारी देने से मना कर दिया। 1612 में जफर खाँ को बिहार का नया सूबेदार नियुक्त किया उसे कोकरह क्षेत्र पर अधिकार करने का आदेश दिया। परन्तु बीमारी के कारण जफर खाँ की मृत्यु हो गयी । 1615 में इब्राहिम खाँ को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया उसे कोकरह (झारखण्ड) पर विजय प्राप्त करने हेतु भेजा। इब्राहिम खाँ ने नागवंशी राजा दुर्जनशाल को मुगलों की अधीनता स्वीकार करने का आदेश दिया दुर्जनशाल को 12 वर्षों तक (1615-27) ग्वालियर के किले में बंदी बनाकर रखा गया था। इब्राहिम खाँ को 'फाथ जंग' का उपाधी प्रदान करते हुए चार हजारी मनसबदार बनाया गया। 1627 में जहाँगीर के दरबार में एक हीरे की असलियत को लेकर विवाद हो गया। इन हीरों को परखने हेतु दुर्जनशाल को ग्वालियर से शाही दरबार में बुला लिया गया। दुर्जनशाल द्वारा हीरे की पहचान कर लेने के बाद जहाँगीर ने खुश होकर दुर्जनशाल को शाह की पदवी प्रदान करते हुए मुक्त कर दिया तथा उसका राज्य वापस कर दिया। इसके बदले दुर्जनशाल ने मुगल शासक जहाँगीर को 6,000 रूपये वार्षिक कर देना स्वीकार किया। 1607 ई. में अबुल फजल के पुत्र अफजल खाँ को जहाँगीर ने बिहार का सूबेदार नियुक्त किया। अफजल खाँ के आक्रमण के समय पलामू का चेरवंशी शासक अनंत राय था। आक्रमण के दो सप्ताह के भीतर ही बीमारी से अफजल खाँ की मृत्यु हो गयी यह अभियान असफल हो गया। 1612 ई. में अनंत राय की मृत्यु के पश्चात सहबल राय पलामू का शासक बना। सहबल राय को बंदी बनाकर दिल्ली लाने का आदेश दिया। जहाँगीर ने अपने मनोरंजन हेतु सहबल राय को एक बाघ से लड़ने का आदेश दिया। इस लड़ाई में सहबल राय की मृत्यु हो गयी। जहाँगीर के शासन काल में मुगल सेना ने मानभूम के विष्णुपुर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की। जहाँगीर द्वारा 1607 . में अफजल खाँ को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया गया था। अफजल खाँ ने बंगाल के मुगल सूबेदार इस्लाम खाँ के साथ मिलकर पंचेत के जमींदार वीर हमीर को पराजित किया। 38. .. विकास की गति में तेजी लाने के लिए जापति (JAP-TI) की संकल्पना की गयी थी । SI (Mains) - 2017 (A) इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (B) उद्योग परिवर्तन (C) उद्योग प्रौद्योगिकी (D) इंटरनेट प्रौद्योगिकी 39. सन् 2011 में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर छउआ था : 6th JPSC (PT) - 2016 (A) शिशु हिरण ( B) शिशु भालू (C)शिशु हाथी (D) उपरोक्त में कोई नहीं 40. मानकी - मुण्डा स्वशासन व्यवस्था के संबंध में सही कथन की पहचान कीजिए (a) परती जमीन पर सरकार के इजाजत के बिना मुण्डा कोई रैयत आबाद नहीं कर सकता (b) मुण्डा को गैर-मजरूआ जमीन बंदोबस्त करने का हक है। परती ज़मीन को किसी 'हो' या कायमी बाशिन्दा रैयत के साथ बन्दोबस्त कर सकता है (c) राजस्व वसूली का मुण्डा 16 प्रतिशम मानकी 10 प्रतिशत तथा तहसीलदार 2 प्रतिशत कमीशन लेने का हक हैं (d) इनमें सभी सही है मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था मुख्यतः पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिलों के ग्रामों में प्रचलित है। मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था हो जनजातियों की शासन व्यवस्था है। मानकी मुण्डा शासन व्यवस्था में गांव के प्रधान को मुण्डा तथा कई गांवों को मिलाकर एक पीड का निर्माण होता है जिसके प्रधान को मानकी कहा जाता है। मानकी का पद वंशानुगत नहीं होता है। लेकिन नजदीकी मद्र वारिश यदि लायक हो तो उसके वारिशों का बहाल होने का पूरा हक होगा, लेकिन मानकी बर्खास्त किया जाए, तो उसके वारिशों का कोई हक नहीं है। मानकी-मुण्डा शासन व्यवस्था में मानकी को राजस्व वसूली का 10 प्रतिशत कमीशन पाने का हक होता है। मानकी-मुण्डा शासन व्यवस्था में पीड़ के प्रधान मानकी को आजकल सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाता है। मुण्डा को नया बंदोबस्त करने तथा छोड़ी हुई जोत की जमीन का दूसरी रैयत के बंदोबस्त करने का हक है। 41. ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम पेश किया था? (A) 1910 (B) 1907 (C) 1906 (D) 1908 42. कर्ण की उपाधि धारण करनेवाला प्रथम नागवंशी शासक था ? (A) भीम कर्ण (B) भवराय कर्ण (C) प्रताप कर्ण (D) चंदराय कर्ण 43. बांसुरी का अन्य प्रकार ….. है । SI (PT)-2017 (A ) मुरली (B) केन्द्री (C) शहनाई (D) मदनभेदी 44. झारखण्ड में किस प्रसिद्ध तीर्थ को 'सम्मेद शिखर' भी कहा जाता है? TGT-2017 (a) पारसनाथ हिल्स (b) राजमहल हिल्स (c) रांची हिल्स (d) बागरू हिल्स 45. झारखण्ड राज्य का एकमात्र छावनी बोर्ड ------- है ? SI (PT)-2017 (A) रामगढ़ (B) देवघर (C) राँची (D) हजारीबाग 46. झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे? TGT - 2009, 5th JPSC (PT) - 2013, SI (PT)-2017, Secretariat Stenographer (Mains) - 2015 (A) मधु कोड़ा (B)अर्जुन मुंडा (C) बाबू लाल मरांडी (D) शिबू सोरेन 47. राज्य की संथाल जनजाति कौन-सा कार्य करती है? SI (Mains) - 2017 (A) चित्रकारी का (B) गाने बजाने का (C) मूर्ति बनाने का (D) बर्तन बनाने का 48. झारखंड राज्य को कितने कृषि पारिस्थितिकी क्षेत्र में विभाजित किया गया है ? JSSC SI 2017 (A) 6 (B) 5 (C) 7 (D) 9 49. खरकई नदी …… से निकलती है। SI ( Mains) - 2017 (a) पारसनाथ पहाड़ी (b) त्रिकूट पहाड़ी (c) सिमलीपाल (d) झरिया खरकई - खरकई नदी सिमलीपाल से निकलती है। यह सुवर्णरेखा नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है। यह जमशेदपुर के आदित्यपुर क्षेत्र से होकर बहती है। यह ओडिशा के मयूरभंज जिले में दरबारमेला पर्वत की उत्तरी ढलानों और सिमलीपाल मैसिफ़ के तुंगरू पहाड़ की पश्चिमी ढलानों पर उत्पन्न होती है। उड़ीसा में इसकी सहायक नदियों में बाईं ओर कर्दकाई, करंजिया, दाईं ओर कंदरिया, नुसा और बरहाई शामिल हैं। खरकाई शब्द संस्कृत शब्द खरकाया से लिया गया है जिसका अर्थ है "तेज़ बहने वाली नदी". झारखंड में प्रवेश करने के बाद, इसकी सहायक नदियों में बाईं ओर तोरलो और इली गारा शामिल हैं।इसकी अंतिम प्रमुख सहायक नदी संजय है 50. अंग्रेजों के विरुद्ध सबसे लम्बा, वृहत्तम और 'सबसे खूनी आदिवासी विद्रोह' कौन-सा है? Excise Inspector (Mains)-2015 (a) तमाड़ विद्रोह (b) खरवार विद्रोह (c) संथाल विद्रोह (d) बीरभूम का बांकुड़ा में चुआड़ विद्रोह Your score is The average score is 53% 0% Restart quiz