Jharkhand Exploration and Mining Corporation Limited (in short ‘JEMCL’),
- झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (‘JEMCL‘) का गठन किया गया है।
- झारखंड सरकार का उपक्रम जेईएमसीएल, 28 सितंबर, 2021 को पारित राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के बाद 1000 करोड़ रुपये की कुल चुकता पूंजी के साथ गठित किया गया है और बाद में इसे 08 अक्टूबर, 2021 को झारखंड के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित किया गया।
- निगम को कंपनी अधिनियम, 2013 (2013 का 18) और कंपनी (निगमन) नियम, 2014 के नियम 18 के प्रावधानों के तहत 27 जनवरी, 2022 को शामिल किया गया था।
- JEMCL HQ- Ranchi