भारत-ओमान नौसैनिक अभ्यास नसीम-अल-बहर गोवा में

  • 13 से 18 अक्टूबर 2024 तक,  गोवा के तट पर रॉयल नेवी ऑफ ओमान के साथ भारत– ओमान द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास नसीम-अल-बहर (exercise Naseem-Al-Bahr) में भाग लिया।
  • यह अभ्यास दो चरणों में किया गया: 13 से 15 अक्टूबर 24 तक बंदरगाह चरण, उसके बाद समुद्री चरण।
  • पहला नसीम-अल-बहर अभ्यास वर्ष 1993 में आयोजित किया गया था।
  • भारत के अन्य द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास: