- बिहार का राज्यपाल – श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (बिहार के 29वें राज्यपाल.)
- श्री जयरामदास दौलतराम को भारत की स्वतंत्रता के बाद बिहार का पहला राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
- पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और रामनाथ कोविंद बिहार के दो ऐसे राज्यपाल थे, जो बाद में भारत के राष्ट्रपति बने।
- सर जेम्स डेविड सिफ्टन, एक ब्रिटिश सिविल सेवक थे जो 7 अप्रैल 1932 से 31 मार्च 1936 तक बिहार और उड़ीसा के राज्यपाल थे और फिर 1 अप्रैल 1936 से 10 मार्च 1937 तक बिहार के राज्यपाल रहे।