कनिष्क को ‘द्वितीय अशोक‘ के नाम से भी जाना जाता था। कनिष्क ने 78 ई.में शक संवत की शुरुआत की, जिसका उपयोग भारत सरकार द्वारा 22 मार्च 1957 से ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ किया जाता है।
शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय कैलेंडर, चैत्र22 मार्च से शुरू होने वाला वर्ष का पहला महीना है or अंतिम महिना फाल्गुन है।
शक संवत पर आधारित 12 महीने – चैत्र , वैशाख ,जेठ, आषाढ़, सावन, भादो, आसिन, कार्तिक,अगहन, पौष,माघ फाल्गुन