• प्रादेशिक सेना (Territorial Army), भारतीय सेना का एक सहायक सैन्य संगठन है, जिसका गठन 9 अक्टूबर 1949 को सी राजगोपालाचारी द्वारा. हुआ था.
  • यह एक अंशकालिक सेवा है, जिसमें प्रतिवर्ष कुछ दिनों का सैनिक प्रशिक्षण होता है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर देश की रक्षा के लिए इसका उपयोग किया जा सके.
  • 9 अक्टूबर  को ‘नागरिक सेना’ के सम्मान में हर साल ‘प्रादेशिक सेना दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है
प्रादेशिक सेना