• गंगा नदी – कुल लंबाई 2,525 किमी. तथा मुहाना बंगाल की खाड़ी में है।
  • भारत की नदियों में सबसे बड़ा अपवाह तंत्र है।
  • 2008 में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया गया।
  • सन् 2017 में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गंगा तथा यमुना नदी  को ‘जीवित मानव’ का दर्जा दिया।
  • गंगा नदी के किनारे बसा सबसे बड़ा शहर कानपुर है।
  • गंगा नदी अपने प्रवाह क्रम में निम्न नामों से जानी जाती है
    •  गंगा– उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल
    • हुगली व भागीरथी- पश्चिम बंगाल, दो वितरिकाओं में बँटने के पश्चात्, मुख्य शाखा भागीरथी बांग्लादेश चली जाती है।
    • पद्मा– बांग्लादेश में प्रवेश करने के पश्चात्।
    • मेघना– मेघना से मिलने के पश्चात् अंततः मेघना के नाम से ही अपना जल बंगाल की खाड़ी में विसर्जित करती है।
  • यमुना नदी उत्तर प्रदेश के कुल 19 जिलों से होकर बहती है।
  • गंगा नदी उत्तर प्रदेश के कुल 28 जिलों से होकर गुज़रती है। यह बिजनौर जिले से प्रवेश करके बलिया जिले से बाहर हो जाती है।
गंगा