दारजिलिंग आर गंगटोक जातरा

दारजिलिंग आर गंगटोक जातरा यह यात्रा वृतांत डा. चतुर्भुज साहू के जीवन से संबंधित है  यह यात्रा वृतांत खोरठा गइद पईद संग्रह किताब में संकलित है डा. चतुर्भुज साहू घाटशिला कॉलेज एवं गिरिडीह कॉलेज में मानव शास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं  इसी दौरान उन्होंने दार्जिलिंग एवं गंगतोक की यात्रा कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ की थी  1984(1983) में घाटशिला कॉलेज के 30 छात्रों को लेकर मानव शास्त्र पर शोध कार्य के लिएदार्जिलिंग और  गंगटोंक गए थे घाटशिला से दार्जिलिंग जाने के क्रम में हावड़ा स्टेशन पर उनका ट्रेन छूट गया था सिलीगुड़ी से हिमालय तराई की शुरुआत हो जाती है दार्जिलिंग से 22 किलोमीटर पहले कर्सियांग नामक स्थान है जो की समुद्र तल से 5000 फीट ऊंचा है  यह दार्जिलिंग का ही एक सबडिवीजन है  कर्सियांग के बाद छोटी लाइन की ट्रेन का शुरुआत होता है उसी से वे दार्जिलिंग पहुंचे दार्जिलिंग के पास में ही घूम स्टेशन है जो […]

To access this post, you must purchase 1 Year Membership.