Christian Students Organization J. bartholman
  • Post author:

       

      क्रिश्चियन स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (1912 ई.)

      जे. बार्थोलमन

      झारखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन

      JHARKHAND GK

       

       

      • चाईबासा के निवासी व एंग्लिकन मिशन से जुड़े जे. बार्थोलमन ने 1912  में ढाका विद्यार्थी परिषद् (ढाका में आयोजित) से लौटने के बाद ‘क्रिश्चियन स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन’ की स्थापना की थी। 

      • इस संगठन का प्रारंभिक उद्देश्य गरीब ईसाई विद्यार्थियों को मदद था। 

      • जे. बार्थोलमन संत कोलंबा महाविद्यालय, हजारीबाग के छात्र थे। बाद में वे संत पॉल स्कूल राँची के प्राध्यापक भी रहे। 

      • क्रिश्चियन स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन में बाद में शामिल लोगों ने ही जे. बार्थोलमन को इस संगठन से अलग कर दिया तथा इस संगठन का नाम परिवर्तित करके ‘छोटानागपुर उन्नति समाज’ कर दिया। 

       

       

       

      Leave a Reply