BPSC Pre Test Series 5 Post published:Last updated on August 10, 2024 Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /140 Created by Mananjay Mahato Bihar GK 10000+ MCQ (BPSC + BSSC) BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO More Questions Updated Soon 1 / 140 1. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ? 39th BPSC Pre 1994 (1) काबुल (2) कन्धार (3) कुन्टूज (4) गजनी 2 / 140 2. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में लिखा मिलता 39th BPSC Pre 1994 (1) उपनिषद् (2) भागवत गीता (3) ऋग्वेद (4) यजुर्वेद 3 / 140 3. छोटानागापुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था? 39th BPSC Pre 1994 (1) 1807 -1808 (2) 1920 (3) 1958-59 (4) 1989 4 / 140 4. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था ? 65th BPSC Pre 2019 (1) चन्द्रगुप्त (2) अशोक (3) हर्षवर्धन (4) शिवाजी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 5 / 140 5. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था ? 40th BPSC Pre 1995 (1) शाह आलम प्रथम (2) मोहम्मद शाह (3) बहादुर शाह जफर (4) जहांदार. शाह 6 / 140 6. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था? 65th BPSC Pre 2020(Divyang) (1) पाटलिपुत्र (2) सारनाथ (3) गया (4) वैशाली (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 7 / 140 7. जलियाँवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए थे? 48-52nd BPSC Pre 2008 (1) गाँधी जी और लाजपतराय की 'गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने (2) किचलु तथा सत्यपाल के बंदी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने (3) वैशाखी की प्रार्थना के लिए (4) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने 8 / 140 8. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है -46th BPSC Pre 2004 (1) संस्कृत. (2) प्राकृत (3) पालि (4) हिन्दी 9 / 140 9. 'सत्यार्थ प्रकाश' की रचना की गई थी ? 47th BPSC Pre 2005 (1) राजा राममोहन राय द्वारा (2) महात्मा गांधी द्वारा (3) स्वामी विवेकानन्द द्वारा (4) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा 10 / 140 10. एतमादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनावाया था ? 48-52nd BPSC Pre 2008 (1) अकबर (2) जहाँगीर (3) नूरजहाँ (4) शाहजहाँ 11 / 140 11. निम्न में से कौन-सी जोड़ी सही है ? 66th BPSC Pre 2020 (1) विनोबा भावे - द्वितीय व्यक्तिगत सत्याग्रही (2) सी० आर० दास - देशबन्धु (3) विलियम वेडरवन - 1907 के कांग्रेस सभापति (4) श्यामजी कृष्ण वर्मा - पेरिस में इन्डिया हाउस के संस्थापक (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 12 / 140 12. शिवाजी के शासन-तंत्र में विदेश मंत्री ------------ के नाम से जाना जाता था। 65th BPSC Pre 2020(Divyang) (1) सचिव (2) मंत्री (3) अमात्य (4) सुमंत (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 13 / 140 13. किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था? 60-62th BPSC Pre 2017 (1) बिना जोती हुई जंगली भूमि (2) सिंचित भूमि (3) घने जंगल वाली भूमि (4) जोती हुई भूमि (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 14 / 140 14. निम्नलिखित में से किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा-कर समाप्त कर दिया था? 53-55th BPSC Pre 2011 (1) बहलोल लोदी (2) शेरशाह (3) हुमायूँ (4) अकबर 15 / 140 15. विग्रहराज IV ने अजमेर की 'अढाई दिन का झोंपड़ा' नामक मस्जिद के पहले किसका निर्माण किया था? 65th BPSC Pre 2020 (Divyang) (1) कॉलेज (2) मंदिर (3) गरीबखाना (4) धर्मशाला (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 16 / 140 16. त्रिरत्न या तीन रत्न, जैसे सटीक ज्ञान, सच्ची आस्था और सटीक क्रिया, निम्न में से किससे संबंधित हैं? 66th BPSC Pre 2020 (1) बौद्ध धर्म (2) हिंदू धर्म (3) जैन धर्म (4) ईसाई धर्म (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 17 / 140 17. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था? 53-55th BPSC Pre 2011 (1) कुण्डग्राम (2) पाटलिपुत्र (3) मगध (4) वैशाली 18 / 140 18. भागवत सम्प्रदाय के विकास में किसका देन अत्यधिक था ? 39th BPSC Pre 1994 (1) पार्शियन (2) हिन्द यूनानी लोग (3) कुषान (4) गुप्ता 19 / 140 19. गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह 'किससे जुड़ा था? 39th BPSC Pre 1994 (1) इजारादारी (2) तिनकठिया. (3) जेनमीस (4) कोई भी नहीं 20 / 140 20. किस वर्ष 'रेग्युलेटिंग ऐक्ट' पारित किया गया था ? 56-59th BPSC Pre 2015 (1) 1757 ई.पू. (2) 1765 ई.पू. (3) 1773 ई.पू.: (4) 1793 ई.पू. 21 / 140 21. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ? 45th BPSC Pre 2002 (1) मौलवी अहमदुल्लाह शाह (2) मौलवी इंदादुल्लाह (3) मौलाना फज्लेहक खैराबादी (4) नवाब लियाकत अली 22 / 140 22. इनमें से कौन गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते 65th BPSC Pre 2019 (1) सुश्रुत (2) सौमिल्ल (3) शूद्रक (4) शौनक (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 23 / 140 23. . "लोक नायक" के नाम से किसे जाना जाता है? 46th BPSC Pre 2004 (1) महात्मा गांधी (2) सुभाष चन्द्र बोस (3) जयप्रकाश नारायण (4) बाल गंगाधर तिलक 24 / 140 24. 1920 की खिलाफत कमेटी की सभा, जिस गाँधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था, वह किस शहर में हुआ था ? 39th BPSC Pre 1994 (1) लखनऊ (2) लाहौर (3) इलाहाबाद (4) करांची 25 / 140 25. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया ? 42th BPSC Pre 1998 (1) गंगा (2) ब्रह्मपुत्र (3) कावेरी (4) परुष्णी 26 / 140 26. सत्ता हस्तान्तरण के समय निम्नलिखित राज्यों में से एक में कांग्रेस दल का पूर्ण विकसित संगठन था 46th BPSC Pre 2004 (1) हैदराबाद (2) अवध (3) मैसूर (4) जूनागढ़ 27 / 140 27. पुस्तक पॉवर्टी ऐंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया किसने लिखी ? 64th BPSC Pre 2018 (1) आर.सी. दत्त (2) दादाभाई नौरोजी (3) बिपिन चन्द्र पाल (4) लाजपत राय (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 28 / 140 28. महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित की थी ? 39th BPSC Pre 1994 (1) न्यायमूर्ति राणाडे (2) गोपाल कृष्ण गोखले (3) बासुदेव बलवन्त फड़के (4) ज्योतिबा फूले रामोसी कृषक जत्था : रामोसी कृषक जत्था, महाराष्ट्र में रामोसी समुदाय के लोगों का एक संगठन था. इस संगठन ने 1822 में विद्रोह किया था. इस विद्रोह का नेतृत्व चित्तौड़ सिंह ने किया था. वासुदेव बलवन्त फड़के भारत के शुरूआती क्रांतिकारियों में से एक थे और उन्हें 'भारतीय सशस्त्र विद्रोह के जनक' के रूप में भी जाना जाता है। 29 / 140 29. निम्न में से किस देशी रियासत की अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था? 63th BPSC Pre 2018 (1) सिंध (2) ग्वालियर (3) अवध (4) सतारा (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 30 / 140 30. 'तुजुक-ए-बाबरी' किस भाषा में लिखा गया था ? 56-59th BPSC Pre 2015 (1) फारसी (2) अरबी (3) तुर्की (4) उर्दू 31 / 140 31. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया? 45th BPSC Pre 2002 (1) सातवाहन (2) कुषाण (3) कण्व (4) गुप्त 32 / 140 32. नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ? 47th BPSC Pre 2005 (1) मौर्य (2) शुङ्ग (3) गुप्त (4) कुषाण 33 / 140 33. प्रसिद्ध गीत 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' के रचयिता कौन हैं ? 66th BPSC Pre 2020 (1) सूर्य सेन (2) चंद्रशेखर आज़ाद (3) सरदार भगत सिंह (4) रामप्रसाद बिस्मिल (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 34 / 140 34. औरंगजेब द्वारा चलाए गए 'जिहाद' का अर्थ है 43rd BPSC Pre 1999 (1) दारुल-हर्ब (2) दारुल इस्लाम (3) होली वॉर (4) जजिया 35 / 140 35. किस घटना के कारण गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन वापस लिया था ? 46th BPSC Pre 2004 (1) काकोरी काण्ड (2) चौरा-चौरी काण्ड (3) जलियाँवाला बाग काण्ड (4) मुजफ्फरपुर काण्ड 36 / 140 36. मधु-मक्खी कॉलोनी के सदस्य एक-दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं ? 39th BPSC Pre 1994 (1) गंध से (2) दृष्टि से भी (3) नृत्य से (4) स्पर्श से 37 / 140 37. एक माइक्रॉन बराबर है - 39th BPSC Pre 1994 (1) 1/10 मिलीमीटर (2) 1/100 मिलीमीटर (3) 1/1000 मिलीमीटर (4) 1/10,000 मिलीमीटर 38 / 140 38. निम्नलिखित में से कौन वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्रहगार है? 40th BPSC Pre 1995 (1) सौर. ऊर्जा (2) ज्वारीय ऊर्जा (3) परमाणु ऊर्जा (4) भू-ऊष्मीय ऊर्जा 39 / 140 39. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ? 39th BPSC Pre 1994 (1) 8. (2) 12. (3) 20 (4) 28 40 / 140 40. ग्लूकोज को एथिल अल्कोहल में किस एंजाइम द्वारा बदल दिया जाता है? 66th BPSC Pre 2020 (1) माल्टेज (2) इन्वर्टेज (3) जाइमेज (4) डायस्टेज (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 41 / 140 41. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है? 40th BPSC Pre 1995 (1) चना (2) मटर (3) सोयाबीन (4) अरहर 42 / 140 42. चूने का पानी किसके द्वारा दुधिया हो जाता है? 66th BPSC Pre 2020 (1) CO (2) CO2 (3) O2 (4) 03 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 43 / 140 43. मृदा सरंक्षण वह प्रक्रम है जिसमें 39th BPSC Pre 1994 (1) बंध्य मृदा उर्वर मृदा में परिवर्तित होती (2) मृदा वार्तित होती है (3) मृदा अपरदन होती है (4) मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता हैं 44 / 140 44. सर्व प्राचीन शैल-समूह की आयु आंकी जाती है? 39th BPSC Pre 1994 (1) पौटेशियम-ऑर्गन विधि से (2)C14 विधि से (3) Ra-Si विधि से । (4) यूरेनियम लैड विधि से 45 / 140 45. मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ होती है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) 8 (2) 30 (3) 32 (4) 34 46 / 140 46. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था. ? 39th BPSC Pre 1994 (1) चूना-पत्थर (2) पिंचब्लेंड (3) रूटाइल (4) हेमाटाइट 47 / 140 47. अति चालक का लक्षण है -39th BPSC Pre 1994 (1) उच्च पारगम्यता (2) निम्न पारगम्यता (3) शून्य पारगम्यता. (4) अनंत पारगम्यता 48 / 140 48. 80% से अधिक सेल में पाए जाने वाला पदार्थ है 39th BPSC Pre 1994 (1) प्रोटीन (2) चर्बी (3) खनिज (4) जल 49 / 140 49. कड़वाहट के लिये मानव जीभ का संवेदनशील क्षेत्र है 66th BPSC Pre 2020 (1) नोक (टिप) (2) मध्य भाग (3) पीछे का भाग (4) किनारा (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 50 / 140 50. बिजली की खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है?40th BPSC Pre 1995 1. वाटेज 2. वाल्टेज 3. ओम 4. ऐम्पियर निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए (1) केवल 1 (2) 1 एवं 2 (3) 2 एवं 3 (4) 1 एवं 4 51 / 140 51. दूध किसका घटिया स्रोत है? 66th BPSC Pre 2020 (1) कैल्सियम (2) प्रोटीन (3) विटामिन C (4) कार्बोहाइड्रेट (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 52 / 140 52. सर्वव्यापी रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है? 40th BPSC Pre 1995 (1) A (2) AB (3) O (4) B O नेगेटिव रक्त समूह को सार्वभौमिक रक्तदाता (universal donor) कहा जाता है. O नेगेटिव रक्त समूह के लोगों की लाल रक्त कोशिकाओं में A, B, या Rh प्रतिजन नहीं होते. इसलिए, इस रक्त समूह के लोगों का रक्त किसी भी रक्त समूह के लोगों को दिया जा सकता है. जिन लोगों का रक्त समूह AB पॉजिटिव होता है, उन्हें सार्वत्रिक प्राप्तकर्ता (universal Acceptor) माना जाता है. आरएच नल (Rh Null Blood Group) ब्लड ग्रुप को गोल्डन ब्लड भी कहा जाता है. यह बहुत दुर्लभ ब्लड ग्रुप है. 53 / 140 53. जब हम बकरी या भेड़ का मांस खाते हैं तब हम 40th BPSC Pre 1995 (1) प्राथमिक उपभोक्ता हैं । (2) द्वितीयक उपभोक्ता हैं (3) तृतीयक उपभोक्ता हैं (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 54 / 140 54. पुलिस द्वारा नशे में गाड़ी चलाने वाले की साँस की जाँच के लिये फिल्टर पेपर पर क्या होता है? 66th BPSC Pre 2020 (1) पोटैशियम डाइक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (2) पोटैशियम परमैनगनेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (3) सिल्वर नाइट्रेट लेपित सिलिका जेल (4) हल्दी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 55 / 140 55. विटामिन, जो रक्त के थक्के बनाने में प्रभावी होता है, है 66th BPSC Pre 2020 (1) विटामिन A (2) विटामिन B (3) विटामिन D (4) विटामिन K (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक रक्त के थक्के बनाने में विटामिन K और कैल्शियम जैसे तत्व अहम भूमिका निभाते हैं . विटामिन K में शामिल हैं: विटामिन K 1 ( phylloquinone ) और विटामिन K 2 ( menaquinone )। O नेगेटिव रक्त समूह को सार्वभौमिक रक्तदाता (universal donor) कहा जाता है. O नेगेटिव रक्त समूह के लोगों की लाल रक्त कोशिकाओं में A, B, या Rh प्रतिजन नहीं होते. जिन लोगों का रक्त समूह AB पॉजिटिव होता है, उन्हें सार्वत्रिक प्राप्तकर्ता (universal Acceptor) माना जाता है. आरएच नल (Rh Null Blood Group) ब्लड ग्रुप को गोल्डन ब्लड भी कहा जाता है. यह बहुत दुर्लभ ब्लड ग्रुप है. 56 / 140 56. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा असत्य है? 39th BPSC Pre 1994 (1) जल में अधिक विलय होता है (2) हल्के पीले रंग का चूर्ण है (3) ऑक्सीकारक है. (4) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है 57 / 140 57. निम्न में सबसे मीठी चीनी है 66th BPSC Pre 2020 (1) फ्रुक्टोज (2) ग्लूकोज (3) माल्टोज (4) सूक्रोज (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 58 / 140 58. पेट्रोल तथा डीजल के अधूरे जलने से उत्पन्न होती है 66th BPSC Pre 2020 (1) नाइट्रिक ऑक्साइड (2) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (3) कार्बन डाइऑक्साइड (4) कार्बन मोनोऑक्साइड (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 59 / 140 59. सबसे ज्यादा श्यानता होती है 66th BPSC Pre 2020 (1) जल की (2) वायु की (3) खून की (4) शहद की (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 60 / 140 60. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं- ' 40th BPSC Pre 1995 (1) मत्स्य में (2) उभयचर में (3) सरीसृप में (4) स्तनी में 61 / 140 61. माँ पौधे की भांति पौधा मिलता है 39th BPSC Pre 1994 (1) बीजों से (2) कटा तनां से (3) इन दोनों से (4) इनमें से किसी से नहीं 62 / 140 62. निम्न में कौन-सा सच्चा फल नहीं है? 66th BPSC Pre 2020 (1) सेब (2) अंगूर (3) खजूर (4) आलूबुखारा (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 63 / 140 63. डायनेमो 39th BPSC Pre 1994 (1) वैद्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलता (2) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है (3) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है (4) यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है 64 / 140 64. एक घोल का pH, 3 से 6 बदलता है। इसमें H+ आयन की सान्द्रता 66th BPSC Pre 2020 (1) 3 गुना बढ़ जायेगी (2) 3 गुना कम हो जायेगी (3) 10 गुना कम हो जायेगी (4) 1000 गुना कम हो जायेगी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 65 / 140 65. आकाश नीला लगता है, क्योंकि -39th BPSC Pre 1994 (1) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक होता है (2) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती (3) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है (4) वायुमंडल दीर्घ तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है. 66 / 140 66. ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में कौन-सा कानून ऐतिहासिक नहीं था? 66th BPSC Pre 2020 (1) रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773 (2) चार्टर ऐक्ट, 1833 (3) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919 (4) प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ऐक्ट, 1955 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 67 / 140 67. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृति क्षमता (Sanctioned Strength) क्या है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) 31 (2) 20 (3) 18 (4) 9 68 / 140 68. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है - 39th BPSC Pre 1994 (1) हथियार बन्द विद्रोह के आधार पर (2) बाहरी आक्रमण के आधार पर (3) युद्ध के आधार पर (4) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार 69 / 140 69. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ? ? 38th BPSC Pre 1992 (1) संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार की संघीय प्रणाली है। (2) भारत में सरकार की संघीय और एकात्मक दोनों प्रणाली है। (3) फ्रांस में सरकार की संघीय प्रणाली है (4) पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वहाँ की जनता के द्वारा होती है. 70 / 140 70. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है 39th BPSC Pre 1994 (1) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक (2) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक (3) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक (4) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक 71 / 140 71. न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ यह है कि सर्वोच्च न्यायालय ? 39th BPSC Pre 1994 (1) को सभी प्रकरणों पर अंतिम अधिकार प्राप्त है (2) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषारोपण कर सकता है (3) उच्च न्यायालयों द्वारा निर्णित प्रकरणों की समालोचना कर सकता है। (4) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है 72 / 140 72. भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) 1950 में (2) 1951 में (3) 1955 में (4) 1958 में 73 / 140 73. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का (2) राज्यों की मुख्यमंत्री की नियुक्ति का (3) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का (4) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थिति लागू करने का 74 / 140 74. पंचायती राज विषय है 39th BPSC Pre 1994 (1) समवर्ती सूची पर (2) केन्द्र की सूची पर (3) राज्य की सूची पर (4) शेषाधिकार की सूची पर 75 / 140 75. जहां तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे स्थान पर है 39th BPSC Pre 1994 (1) महाराष्ट्र तथा बिहार (2) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु (3) मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र (4) बिहार तथा उत्तर प्रदेश 76 / 140 76. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक. मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) तीन महीने तक (2) छः महीने तक (3) एक वर्ष तक का (4) कोई समय नहीं है 77 / 140 77. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है -40th BPSC Pre 1995 (1) 2001 की जनगणना पर (2) 2011 की जनगणना पर (3) 1971 की जनगणना पर (4) 1981 की जनगणना पर 78 / 140 78. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना से संबंधित है? 66th BPSC Pre 2020 (1) अनुच्छेद 324 (2) अनुच्छेद 148 (3) अनुच्छेद 342 (4) अनुच्छेद 325 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 79 / 140 79. भारतीय में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) प्रजातंत्रीय भारत शब्दों से (2) जनता के जनतंत्र शब्दों से (3) जनता के लोकतंत्र शब्दों से (4) हम भारत के लोग शब्दों से 80 / 140 80. मंत्रीपरिषद् उत्तरदायी होता है 40th BPSC Pre 1995 (1) राष्ट्रपति के प्रति (2) प्रधानमंत्री के प्रति (3) लोकसभा के अध्यक्ष के प्रति . (4) संसद के प्रति 81 / 140 81. बिहार का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है 40th BPSC Pre 1995 (1) लगभग 90 हजार वर्ग किमी. (2) लगभग 92 हजार वर्ग किमी. (3) लगभग 99 हजार वर्ग किमी. (4) लगभग 98 हजार वर्ग किमी. 82 / 140 82. 1866-67 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान कीजिए 40th BPSC Pre 1995 (1) मुजफ्फरपुर एवं छपरा (2) मधुबनी एवं बेगूसराय (3) दरभंगा एवं चम्पारण. (4) चम्पारण. 83 / 140 83. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था? 66th BPSC Pre 2020 (1) पटना (2) गया (3) मुजफ्फरपुर (4) दरभंगा (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 84 / 140 84. रामविलास पासवान ने अपना राजनीतिक सफर किस राजनीतिक दल से प्रारम्भ किया था? 66th BPSC Pre 2020 (1) जनता पार्टी (2) भारतीय लोक दल (3) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (4) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 85 / 140 85. 1930 और 1931 में बरही कांग्रेस ने सफलतापूर्वक अंग्रेजी हुकूमत को किस जिले में नाकाम कर दिया था ? 39th BPSC Pre 1994 (1) मधुबनी (2) भागलपुर (3) गया (4) मुंगेर में 86 / 140 86. बिहार की सिंचाई क्षमता आसन्नतः कितनी है ? 40th BPSC Pre 1995 (1) 89.20 लाख हेक्टेयर (2) 90.30 लाख हेक्टेयर (3)91.64 लाख हेक्टेयर (4) 92.11 लाख हेक्टेयर 87 / 140 87. निम्न में से किस जिले में बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? 66th BPSC Pre 2020 (1) नालन्दा (2) भागलपुर (3) पश्चिमी चम्पारण (4) पूर्वी चम्पारण (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 88 / 140 88. 1830 के दशक में पटना नगर केन्द्र था? 40th BPSC Pre 1995 (1) संन्यासी विद्रोह का (2) गोडखारी विद्रोह का के (3) मुण्डा विद्रोह का (4) वहाबी आन्दोलन का 89 / 140 89. निम्न में से कौन-सा भारत में गाँधीजी का प्रथम सत्याग्रह आंदोलन था, जिसमें उन्होंने सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया? 66th BPSC Pre 2020 (1) चम्पारण (2) खेड़ा (3) अहमदाबाद (4) रौलेट सत्याग्रह (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 90 / 140 90. निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा से मिलती है ? 40th BPSC Pre 1995 1: गण्डक 2. सोन 3. घाघरा 4. पुनपुन निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए (1) 1, 2, 3 एवं 4 (2) 1, 2 एवं 4 (3) 1, 3 एवं 4 (4) 2 एवं 4 91 / 140 91. बिहार के निम्न प्रशासनिक विभागीय जोडों में से किस जोड़े से गंगा नदी नहीं बहती है? 66th BPSC Pre 2020 (1) दरभंगा-मुंगेर (2) पूर्णिया-भागलपुर (3) तिरहुत-सारण (4) कोशी-मगध (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 92 / 140 92. विश्व का सर्वोत्तम खनिज अभ्रक प्राप्त होता हैं 40th BPSC Pre 1995 1. धनबाद से 2. हजारीबाग से 3. झरिया से 4. कुल्टी से निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए - (1) 1 एवं 2 (2) केवल 2 (3) 2 एवं 3 (4) 2 एवं 4 93 / 140 93. बिहार में जंगल फैले हुए हैं ? 39th BPSC Pre 1994 (1) 28 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल परं (2) 29 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर (3) 30 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर (4) 31 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर 94 / 140 94. बिहार की स्थापना कब की गई थी? 66th BPSC Pre 2020 (1) 1911 (2) 1912 (3) 1913 (4) 1914 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 95 / 140 95. जनजाति और जिले के निम्न जोड़ों में कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? 66th BPSC Pre 2020 (1) सन्थाल-बांका (2) मुण्डा-जमुई (3) उराँव-सुपौल (4) खरवार-भागलपुर (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 96 / 140 96. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई 40th BPSC Pre 1995 (1) मरहौली में (2) बेतिया में (3) मोतिहारी में (4) पटना में 97 / 140 97. बिहार में कृषि का स्वरूप क्या है? 40th BPSC Pre 1995 1. जीवनदायी 2. व्यावसायिक 3. निर्यातोन्मुखी 4. आत्म-निर्भर निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए (1) केवल 1 (2) 2 एवं 3 (3) केवल 2 (4) केवल 4 98 / 140 98. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? 66th BPSC Pre 2020 (1) श्रीकृष्ण सिंह (2) सत्यपाल मलिक (3) नीतीश कुमार (4). राबड़ी देवी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 99 / 140 99. चम्पारण में इंडिगो के किसानों की दशा की ओर गाँधीजी का ध्यान किसने आकर्षित किया? 66th BPSC Pre 2020 (1) राजेन्द्र प्रसाद (2) अनुग्रह नारायण सिन्हा (3) आचार्य कृपलानी (4) राजकुमार शुक्ल (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 100 / 140 100. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है 40th BPSC Pre 1995 कथन (A) : दक्षिण बिहार उत्तरी बिहार की अपेक्षा अधिक विकसित है। कारण (R) : दक्षिण बिहार में उद्योगों का विकास हुआ है। उपर्युक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित कौन सही है? (1) कथन A और कारण R दोनों सही हैं तथा कथन A की सही व्याख्या कारण R नहीं करता है। (2) कथन A और कारण R दोनों सही हैं परंतु कथन A की सही व्याख्या कारण R नहीं करता है। (3) कथन A सत्य है परंतु कारण R असत्य है . (4) कथन 'A असत्य है परंतु कारण R सत्य है 101 / 140 101. भारत में खनिज उत्पादक में समृद्ध राज्य पहचानिए ? 39th BPSC 1994 (1) राजस्थान (2) मध्य प्रदेश (3) झारखण्ड (4) उड़ीसा 102 / 140 102. मॉनसून का निवर्तन इंगित होता है - 40th BPSC Pre 1995 1. साफ आकाश में 2. बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से 3. स्थल पर तापमान के बढ़ने से . निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए (1) केवल 1 (2) 1 एवं 2 (3) 1, 2 एवं 3 (4) 2 और 3 103 / 140 103. पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग ? 38th BPSC Pre 1992 (1) 8 सेकंड (2) 1 मिनट (3) 8 मिनट (4) 24 मिनट 104 / 140 104. 'गोबी मरुस्थल' है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) चीन में (2) पश्चिमी अफ्रीका में (3) दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में (4) दक्षिणी अमेरिका में 105 / 140 105. भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.2% है, परंतु इसकी 39th BPSC 1994 (1) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 16% जनसंख्या है। (2) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 17% जनसंख्या है (3) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 18% जनसंख्या है (4) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 28% जनसंख्या है। 106 / 140 106. भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है ? 39th BPSC 1994 (1) बंगलोर (2) कलकत्ता (3) हैदराबाद (4) मद्रास 107 / 140 107. ग्रीन पीस' क्या है? 40th BPSC Pre 1995 (1) एक कृषि संबंधित संस्था (2) एक अंतर्राष्ट्रीय शांति सेना (3) पर्यावरण समर्थकों का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 108 / 140 108. खनिज और जिले के निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही है?66th BPSC Pre 2020 (1) लाइमस्टोन-कैमूर (2) माइका-भागलपुर (3) कााइट-मधुवनी (4) लेड-जिंक-गया (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 109 / 140 109. सबसे अधिकं तेल निर्यातक देश है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) अल्जीरिया (2) ईरान (3) नाइजीरिया (4) सऊदी अरब Saudi Arabia: US$113.7 billion (17.2% of exported crude oil) Russia: $72.6 billion (11%) Iraq: $50.8 billion (7.7%) United States: $50.3 billion (7.6%) 110 / 140 110. भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्त, है ? 39th BPSC 1994 (1) चावल का (2) चाय का (3) तिलहन का (4) दाल का 111 / 140 111. निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में कौन छोटानागपुर के पठार पर स्थित है ? 39th BPSC 1994 (1) भिलाई (2) राँची (3) आसनसोल (4) दुर्गापुर 112 / 140 112. 'मौना लोआ' उदाहरण है 39th BPSC 1994 (1) सक्रिय ज्वालामुखी का (2) प्रसुप्त ज्वालामुखी का (3) निर्वपीत ज्वालामुखी का (4) ज्वालामखी क्षेत्र में पठार का 113 / 140 113. 'बड़ी लाइन' की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) 6.5 फीट (2) 5.5 फीट (3) 5 फीट (4) 4फीट 114 / 140 114. समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) उत्तरी ध्रुव (2) मकर रेखा (3) कर्क रेखा (4) भूमध्य रेखा 115 / 140 115. द्वीपों का समूह लक्ष्यद्वीप 39th BPSC 1994 (1) प्रवाह उत्तपतिका है। (2) ज्वालामुखीय उत्तपतिका है। (3) मृदा निक्षेपण का है (4) उपरोक्त में कोई भी ठीक नहीं है 116 / 140 116. भारत में आय का सबसे बड़ा स्रोत है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) प्रत्यक्ष कर (2) बिक्री कर (3) रेलवेज (4) चुंगी कर 117 / 140 117. भारत सरकार के राजस्व का प्रधान स्रोत है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) प्रत्यक्ष कर (2) अप्रत्यक्ष कर (3) घाटा पूर्ति (4) रिजर्व बैंक से उधार लेना Direct taxes (personal income tax and corporate tax) accounted for 56.4% of total revenues in 2020-21 and the rest came from indirect taxes. In 2020-21, the figure stood at 56.4%, corporate tax at 28.1% and personal income tax at 28.3%. 118 / 140 118. भारतीय अर्थव्यवस्था में संयुक्त क्षेत्र का,क्या अभिप्राय है ? 40th BPSC Pre 1995 (1) किसी उद्यम में सरकार का अंश 60% से अधिक है. (2) कोई भी वस्तु, सरकार एवं निजी दोनों क्षेत्रों में उत्पादित है (3) यह सहकारिता क्षेत्र का ही दूसरा . नाम है । (4) किसी उद्यम में सरकारी एवं निजी क्षेत्र, दोनों का ही सम्मिलित दायित्व 119 / 140 119. विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ ? 39th BPSC Pre 1994 (1) रूई तथा शक्कर उद्योग (2) इंजीनियरिंग तथा सीमेंट उद्योग (3) जूट तथा रूई उद्योग (4) कागज तथा लोहा उद्योग 120 / 140 120. पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अंतिम रूप से कौन स्वीकृति प्रदान करता है? 40th BPSC Pre 1995 (1) राष्ट्रपति (2) योजना आयोग (3) राष्ट्रीय विकास परिषद् (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं । 121 / 140 121. योजना आयोग का गठन कब हुआ ?40th BPSC Pre 1995 (1) 1949 में (2) 1950 में (3) 1951 में (4) 1952 में 122 / 140 122. सातवीं पंचवर्षीय योजना में अविकासीय व्यय में वार्षिक वृद्धि का औसत है 40th BPSC Pre 1995 (1) 12.35% (2) 1.8% (3) 9.75% (4) 18.9% 123 / 140 123. भारत की उन्नति संतोषजनक रही है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) कुंल राष्ट्रीय उत्पादन में बढ़ोत्तरी के संबंध में (2) बेरोजगारी में कमी के संबंध में (3) प्रति व्यक्ति आय के संबंध में (4) असमानता में कमी के संबंध में 124 / 140 124. योजना आयोग एक 39th BPSC Pre 1994 (1) मंत्रालय है (2) शासकीय विभाग है (3) परामर्शदायी संस्था है (4) स्वशासित निगम है । 125 / 140 125. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोक कार्यरत हैं? 39th BPSC Pre 1994 (1) जूट उद्योग में (2) लोहा उद्योग में (3) कपड़ा उद्योग में (4) शक्कर उद्योग में 126 / 140 126. भारत को एक अल्पविकसित देश कहा जाता है, उसकी 40th BPSC Pre 1995 1. नियोजन की आवश्यकता के कारण 2. तीव्र गति से जनसंख्या में वृद्धि के कारण 3. कृषि पर अधिक निर्भरता के कारण 4. औद्योगिक उन्नति की मन्द गति के कारण निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए (1) केवल 1 (2) 1 एवं 2 (3) 2 एवं 3 (4) 2, 3 एवं 4 127 / 140 127. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति की है ?40th BPSC Pre 1995 (1) चावल के उत्पादन में (2) दालों के उत्पादन में (3) पटसन के उत्पादन में (4) गेहूँ के उत्पादन में 128 / 140 128. निम्न राज्यों में से कौन-सा राज्य भारत में सर्वाधिक सौर ऊर्जा का उत्पादक है? 66th BPSC Pre 2020 (1) तेलंगाना (2) कर्नाटक (3) आन्ध्र प्रदेश (4) राजस्थान (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 129 / 140 129. भारत में नियोजित अर्थ व्यवस्था आधारित है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) समाजवादी व्यवस्था पर (2) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर (3) पूंजीवादी व्यवस्था पर (4) गांधीवादी व्यवस्था पर 130 / 140 130. जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का प्रधान कौन होता है ? 40th BPSC Pre 1995 (1) राज्य का वित्तमंत्री (2) जिला विकास पदाधिकारी (3) जिला नियोजन पदाधिकारी (4) राज्य का मुख्यमंत्री 131 / 140 131. यदि भारत की जनसंख्या में 2% वार्षिक दर से वृद्धि हो, तो जनसंख्या आज की आबादी से दोगुनी हो जाएंगे अगले 39th BPSC Pre 1994 (1) 25 वर्षों में (2) 30 वर्षों में (3) 35 वर्षों में (4) 40 वर्षों में 132 / 140 132. 56700 को किस छोटी संख्या से गुणा किया जाए कि यह एक पूर्ण वर्ग हो जाए? 39th BPSC Pre 1994 (1) 3 (2) 6 (3)7 (4)9 133 / 140 133. X, Y, Z, U वंधमान क्रम में तथा U, Y, W ह्रासमान क्रम में हैं। निम्नलिखित में किसका न वर्धमान क्रम है और न ही ह्रासमान क्रम है ? 39th BPSC Pre 1994 (1)X, Y, Z. (2) W, Y, Z (3)X, U, W (4) U, Y, W 134 / 140 134. किसी कोड में HORSE को BRING लिखा गया है। इसी कोड में MONKEY को कैसे लिखा जाएगा? 39th BPSC Pre 1994 (1) XDJMNL (2) YEKNOM (3) ESRIHD (4) GNQRDM 135 / 140 135. निम्नलिखित में रिक्त स्थानों में कौन सी संख्या होगी ? 39th BPSC Pre 1994 2, 4, 3, 9, 4, 16, 5, 25, 6, ..... (1) 36 (2) 39 (3) 81 (4)243 136 / 140 136. सोमवार, मंगलवार और बुधवार का औसत तापमान 42° C था। मंगलवार, बुधवार और बृस्पतिवार का औसत तापमान 43°C था। यदि बृस्पतिवार का तापमान 44°C हो, तो सोमवार का तापमान था 39th BPSC Pre 1994 (1) 41°C (2) 42° C (3) 43°C (4) 44°C 137 / 140 137. एक रेलगाड़ी X स्थान से 50 किमी. घंटा की चाल से चलती है। उसी स्थान से एक घंटे के बाद दूसरी रेलगाड़ी Y, 70 किमी. प्रति घंटा की चाल से चलती है। कितने समय के उपरान्त Y रेलगाड़ी X रेलगाड़ी को पार कर लेगी ? 40th BPSC Pre 1995 (1) 2½ घंटे (2) 5 घंटे (3) 2¾ घंटे (4) 1 घंटे 138 / 140 138. अनुक्रम 4, 18, 48, 100, ?, 294, 448 में लुप्त संख्या है 66th BPSC Pre 2020 (1) 94 (2) 164 (3) 180 (4) 192 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 139 / 140 139. एक इंजन जिसके पहिए की परिधि 7½ मी: है, 9 सेकंड में 7 चक्कर लगाता है, तो गाड़ी की गति किमी. प्रति घंटा में होगी ? 40th BPSC Pre 1995 (1) 15 (2) 21 (3) 30 (4) 35 140 / 140 140. यदि X का 44%, 11 हो, तो X का मान होगा - 39th BPSC Pre 1994 (1) 11. (2) 25 (3) 33 (4) 44 Your score is The average score is 77% 0% Restart quiz BPSC Pre PYQ Test Series 1 OPEN BPSC Pre Test Series 2 OPEN BPSC Pre Test Series 3 OPEN BPSC Pre Test Series 4 OPEN BPSC Pre PYQ Test Series 5 OPEN Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube