लक्ष्मी नारायण ओझा को जयपुर में ताल गौरव सम्मान मिला
  •  रांची के तबला वादक लक्ष्मी नारायण ओझा को जयपुर में ताल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। 
  • उन्हें यह सम्मान जयपुर में भाव सुर ताल संस्था के द्वारा दिया गया। 
  •  उन्हें 2020 में दिल्ली हिंदुस्तानी साहित्य सभा की ओर से संगीत रतन सम्मान भी दिया गया था 
  • लक्ष्मी नारायण ओझा ने फर्रुखाबाद घराने के खलीफा  साबिर खान से तबला की दीक्षा ली थी। 

Leave a Reply