Q.झारखंड के शहरों के विकास और बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए एशियाई विकास बैंक(ADB) कितना करोड़ रुपए खर्च करेगा ?
Ans : 1280 करोड़ रुपए (अन्य : 2800 करोड़)
EXPLANATION :
-
झारखंड के शहरों के विकास और बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए लगभग 5230 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा।
-
केंद्र सरकार का वित्त विभाग ने इसकी सहमति दी है
-
इसमें से एशियाई विकास बैंक(ADB) 1280/2800 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
-
4000 करोड़ की योजनाओं के क्रियान्वयन पर काम चल रहा है .
-
1200 करोड़ रुपए का अंशदान राज्य सरकार का होगा .