22 October 2024 Current Affairs

  • पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर 21 अक्टूबर, 2024 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और सिंगापुर वायु सेना (आरएसएएफ) ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण (Joint Military Training – JMT)) अभ्यास के 12वें संस्करण की शुरुआत की।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह (एनएलडब्ल्यू) का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह, मिशन कर्मयोगी पहल के तहत सिविल सेवकों के लिए क्षमता विकास के एक नए चरण की शुरुआत है।
  • भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे
  • नमो भारत ट्रेन भारत की पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की शुरुआत हैं, जिसमें साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच पहले 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अक्टूबर 2023 को किया गया। भारत की पहली वंदे मेट्रो (अब इसका नाम नमो भारत रैपिड बनाई गई है)। देश की पहली वंदे मेट्रो सेवा, जो भुज से अहमदाबाद के बीच शुरू हो रही है, उसका नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल‘ रखा गया है.
  • डाना चक्रवात (Dana Cyclone) : बंगाल की खड़ी से उठ रहा चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर पश्चिम बंगाल,ओडिशा, झारखंड और बिहार में देखने को मिलेगा.’डाना’ का नाम कतर ने सुझाया था. अरबी में इसका अर्थ है “उदारता (generosity)”।
  • 8 से 10, 2025 तक, 18वां प्रवासी भारतीय दिवस ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा.
  • तूफ़ान ऑस्करक्यूबा में
  • पुलिस स्मृति दिवस – 21 अक्टूबर
  • केरल में यातायात निगरानी के लिए नया सिटीजन सेंटिनल ऐप लांच किया गया ।
  • पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल अब तीन साल का होगा,  जबकि न्यायाधीशों की नियुक्ति 12 सदस्यीय आयोग करेगा। पाकिस्तान की सीनेट में 20 अक्टूबर 2024 को 26वां संविधान संशोधन पारित हो गया।
  • तिरुवल्लूर जिले के मप्पेडु गांव स्थित श्री सिंगीस्वरर मंदिर में 16वीं शताब्दी ईस्वी के तांबे के प्लेट शिलालेखों की महत्वपूर्ण पुरातात्विक खोज की गई है।
  • रेलवे  ने सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप जीतकर फाइनल में इंडियन ऑयल को 3-1 से हराया।
  • गोवा में 24वीं राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप का आयोजन ।