Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 50 1. किस निर्वाचन क्षेत्र को "नेहरू का निर्वाचन क्षेत्र" भी कहा जाता है ? (A) रायबरेली (B) इलाहाबाद (C) फूलपुर (D) अमेठी भारत के पहले प्रधानमंत्री - जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री - गुलजारीलाल नंदा भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री - जवाहरलाल नेहरू भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री - इंदिरा गांधी प्रथम गैर कांग्रेस prime minister - .Morarji Ranchhodji Desai एकमात्र व्यक्ति जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न और पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित - मोरारजी देसाई भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री - राजीव गांधी भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री - नरेंद्र मोदी भारत के पहले उप प्रधानमंत्री - सरदार वल्लभभाई पटेल 2 / 50 2. न्यूज़ीलैंड को किस उपनाम से भी जाना जाता है? A) दक्षिण का फ्रांस B) दक्षिण का ब्रिटेन C) दक्षिण का अमेरिका D) दक्षिण का जापान दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित यह देश ‘दक्षिण का ब्रिटेन‘ कहलाता है। न्यूज़ीलैंड की खोज ‘आबेल तस्मान’ ने की थी, तत्पश्चात् 1769 में कैप्टन जेम्स कुक ने यहाँ की यात्रा की। न्यूज़ीलैंड के दो प्रमुख द्वीप- उत्तरी द्वीप व दक्षिणी द्वीप हैं। ये दोनों द्वीप आपस में ‘कुक जलसंधि’ द्वारा अलग होते हैं। वहीं ‘फोवियॉक्स जलसंधि’स्टेवर्ट द्वीप को दक्षिणी द्वीप से अलग करती है। न्यूजीलैंड – राजधानी वेलिंग्टन (विश्व की दक्षिणतम राजधानी) मूल निवासी – माओरी जलवायु – शीतोष्ण राष्ट्रीय पक्षी – कीवी 3 / 50 3. व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक (Ease of Doing Business Index) में भारत की रैंकिंग समाचार-पत्रों में कभी - कभी दिखती है। निम्नलिखित में से किसने इस रैंकिंग की घोषणा की है? IAS, 2016 (a) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) (b) विश्व आर्थिक मंच (c) विश्व बैंक (d) विश्व व्यापार संगठन (WTO) 4 / 50 4. गुयाना पठार दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के ------------ में स्थित है? a) पूर्वी क्षेत्र b) उत्तरी क्षेत्र c) पश्चिमी क्षेत्र d) दक्षिणी क्षेत्र गुयाना पठार में विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात-‘एंजेल जलप्रपात’ स्थित है जो कैरोनी नदी ( कैरो) की सहायक नदी ‘चुरुन’ पर अवस्थित है। कैरोनी नदी, ओरिनिको नदी की सहायक नदी है। एंजेल जलप्रपात वेनेजुएला के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है। पेटागोनिया पठार दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित है। गुयाना पठार दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है। 5 / 50 5. पुस्तक पॉवर्टी ऐंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया किसने लिखी ? 64th BPSC Pre 2018 (1) आर.सी. दत्त (2) दादाभाई नौरोजी (3) बिपिन चन्द्र पाल (4) लाजपत राय (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 6 / 50 6. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको 'भारत का महान वृद्ध व्यक्ति' (Grand Old Man of India) कहा जाता है ? [SSC 2002; RRB CC 2003, TC 2005] (a) महात्मा गांधी (b) बाल गंगाधर तिलक (c) दादाभाई नौरोजी (d) मदन मोहन मालवीय 7 / 50 7. निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं- एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिये हुए कूट की सहायता से चुनिये: IAS, 1999 कथन (A): सूचना प्रौद्योगिकी भारत में बहुत ही तेज़ी से क्रियाकलाप का एक अति महत्त्वपूर्ण विषय क्षेत्र बनती जा रही है। कारण (R) : सॉफ्टवेयर देश के महत्त्वपूर्ण निर्यातों में से एक है और भारत का हार्डवेयर में बहुत सशक्त आधार है । (a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है। (b) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है । (c) A सही है, परंतु R गलत है । (d) A गलत है, परंतु R सही है । 8 / 50 8. राजा खारवेल का नाम जुड़ा है 43rd BPSC Pre 1999 (1) गिरनार स्तम्भ लेख के साथ (2) जूनागढ़ स्तम्भ लेख के साथ (3) हाथीगुम्फा लेख के साथ (4) सारनाथ लेख के साथ 9 / 50 9. उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी– (a) नन्दनी सत्पथी (b) विजयालक्ष्मी पंडित (c) वसुन्धरा राजे (d) सुचेता कृपलानी 10 / 50 10. वर्ष 1919 भारतीय इतिहास से संबंधित है 38th BPSC Pre 1992 (1) कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी के बदले जाने से (2) जलियांवाला बाग त्रासदी से (3) बंगाल-विभाजन से (4) खिलाफत आंदोलनं से जलियाँवाला बाग हत्याकांड (13 अप्रैल, 1919) 9 अप्रैल (कुछ स्रोतों में 10 अप्रैल) को पंजाब के दो लोकप्रिय नेता-डॉ. सत्यपाल एवं डॉ. सैफुद्दीन किचलू को सरकार ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी के विरोध में 13 अप्रैल, 1919 को बैसाखी के दिन अमृतसर के जलियाँवाला बाग में एक विशाल सभा का आयोजन हुआ। जनरल डायर ने जनता पर गोली चलाने का आदेश दे दिया। गांधी जी ने रॉलेक्ट एक्ट के विरोध सत्याग्रह-प्रथम जन आंदोलन को प्रारंभ 6 APRIL 1919 की घोषणा की। 18 अप्रैल को आंदोलन वापसी की घोषणा की। इस नरसंहार के विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई 'नाइट' की उपाधि वापस कर दी। दीनबंधु एफ.एंड्रूज ने इस हत्याकांड को 'जानबूझकर की गई हत्या' कहा। शंकर नायर ने वायसराय की कार्यकारिणी के सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया। इस हत्याकांड की जाँच हेतु कॉन्ग्रेस ने मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में एक समिति की नियुक्ति की। समिति के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सी.आर.दास, तैय्यबजी और जयकर इत्यादि थे। ब्रिटिश सरकार ने इस हत्याकांड की जाँच के लिये हंटर आयोग गठित किया जिसमें तीन भारतीय सदस्य- चिमनलाल शीतलवाड़, सुल्तान अहमद एवं जगत नारायण थे। हंटर आयोग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- “अमृतसर की तत्कालीन परिस्थितियों में मार्शल लॉ लागू और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने हेतु गोली चलाना आवश्यक हो गया था, लेकिन डायर ने अपने कर्तव्य को गलत समझा और तर्कसंगत आवश्यकता से अधिक बल का प्रयोग किया, फिर भी उसने ईमानदारी से जो उचित समझा, वही किया। हत्याकांड के दोषी लोगों को बचाने के लिये सरकार ने हंटर आयोग की रिपोर्ट आने से पहले 'इंडेमिटी बिल' पास कर लिया था। सज़ा के तौर पर डायर को नौकरी से बर्खास्त किया गया। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में डायर की प्रशंसा में भाषण दिये गए तथा सम्मानार्थ तलवार (Sword of Honour) और 2600 पौंड की धनराशि दी गई। सरदार उधम सिंह सरदार उधम सिंह ने भारतीय समाज की एकता के लिए अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद सिंह आजाद रख लिया था. जो भारत के तीन प्रमुख धर्मों का प्रतीक है. भगत सिंह को वो अपना गुरु मानते थे. जनरल डायर की 1927 में ब्रेन हेमरेज से मौत हो चुकी थी. ऐसे में उधम सिंह के आक्रोश का निशाना बना उस नरसंहार के वक़्त पंजाब का गवर्नर रहा माइकल फ्रेंसिस ओ’ ड्वायर. जिसने नरसंहार को उचित ठहराया था. 13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन में बैठक थी. वहां माइकल ओ’ ड्वायर की गोली मारकर हत्या कर दी उधम को शहीद-ए-आजम की उपाधि दी गई 4 जून, 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया. 31 जुलाई, 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई. 1974 में ब्रिटेन ने उनके अवशेष भारत को सौंप दिए. 11 / 50 11. निम्नलिखित में से वह दिल्ली का सुल्तान कौन था जिसकी मृत्यु 'चौगान' (पोलो) खेलते हुए हुई थी? [SSC 2002; UPSC 2003] (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) अलाउद्दीन खल्जी (c) फिरोजशाह तुगलक (d) गयासुद्दीन तुगलक 12 / 50 12. भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन हैं? (A) अटल बिहारी वाजपेयी (B) नरेंद्र मोदी (C) मोरारजी देसाई (D) विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के पहले प्रधानमंत्री - जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री - गुलजारीलाल नंदा भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री - जवाहरलाल नेहरू भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री - इंदिरा गांधी प्रथम गैर कांग्रेस prime minister - .Morarji Ranchhodji Desai एकमात्र व्यक्ति जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न और पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित - मोरारजी देसाई भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री - राजीव गांधी भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री - नरेंद्र मोदी भारत के पहले उप प्रधानमंत्री - सरदार वल्लभभाई पटेल 13 / 50 13. जगदीश चंद्र बोस ने किसका अस्तित्व सुझाया था, जिसकी पुष्टि 1944 में हुई? A) आयनोस्फियर B) क्यूरियोसिटी रोवर C) सूर्य से आने वाली विद्युत चुंबकीय विकिरण D) गामा किरणें जगदीश चंद्र बोस (1858-1937) जन्म: 30 नवंबर 1858, मुंशीगंज जिला, बांग्लादेश मृत्यु: 23 नवंबर 1937, गिरिडीह जगदीश चंद्र बोस कलकत्ता से भौतिकशास्त्र में स्नातक करने के पश्चात् विदेश चले गए और नोबेल पुरस्कार विजेता लॉर्ड रेयलिघ (Lord Rayleigh) के साथ शोध कार्य किया। वर्ष 1885 में ये भारत लौटे और प्रेसिडेंसी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के तौर पर पढ़ाने लगे। उनके कुछ छात्र, जो आगे चलकर प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री बने, उनमें सत्येंद्र नाथ बोस भी शामिल हैं। रेडियो तरंगों को खोजने के लिये सेमीकंडक्टर जंक्शन का प्रयोग करने वाले वे पहले वैज्ञानिक थे। बोस ने ही सूर्य से आने वाली विद्युत चुंबकीय विकिरण के अस्तित्व का सुझाव दिया था, जिसकी पष्टि 1944 में हुई। उन्होंने क्रेस्कोग्राफ नामक यंत्र का विकास किया, जो पौधे की वृद्धि की गति के एक मिलीमीटर उन्नति के दस लाखवें हिस्से को भी दर्ज़ कर सकता है। 14 / 50 14. सिकंदर की भारत में सफलता के निम्न कारण थे [UPPCS 2001] भारत में तब कोई केंद्रीय सत्ता नहीं थी। उसकी सेना श्रेष्ठ प्रकार की थी उसे देशद्रोही भारतीय शासकों का सहयोग मिला वह एक अच्छा प्रशासक था (a) 1 तथा 2 (b) 1, 2 एवं 3 (c) 2, 3 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4 15 / 50 15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक 43rd BPSC Pre 1999 (1) असैनिक सेवक (2) विज्ञानी (3) सामाजिक कार्यकर्ता (4) मिलिट्री कमाण्डर 16 / 50 16. निम्न में से कौन-सा देश 'आसियान' का सदस्य नहीं है? MPPSC (Pre), 2013 (a) वियतनाम (b) थाईलैंड (c) दक्षिण कोरिया (d) इंडोनेशिया 17 / 50 17. ब्रह्म समाज के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? इसने मूर्ति-पूजा का विरोध किया। मामा काम धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकारा इसने इस सिद्धांत का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन हैं। निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए : [UPSC 2012] (a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी चाय बगानों के लिये उपयुक्त है? UPPSC (Pre), 2002 (a) अम्लीय (b) क्षारीय (c) जलोढ़ (d) रेगूर 19 / 50 19. कोरोमंडल समुद्री तट किस राज्य में अवस्थित है ? [UPPCS 2015] (a) केरल (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) गुजरात 20 / 50 20. मगध की प्रथम राजधानी कौन सी थी ? 47th BPSC Pre 2005 (1) पाटलिपुत्र (2) वैशाली (3) गिरिव्रज (राजगृह) (4) चम्पा 21 / 50 21. किसके समय में कंधार हमेशा के लिए मुगलों के हाथ से निकल गया? (a) अकबर (b) जहाँगीर (c) औरंगजेब (d) शेरशाह 22 / 50 22. कथन (A): पश्चिमी घाट की नदियाँ डेल्टा का निर्माण नहीं करती हैं। कारण (R): वे छोटे मार्ग से तीव्र गति से कड़ी (कठोर) चट्टानों के ऊपर से प्रवाहित होती है। कूटः UPUDALDA (Pre), 2010; UPRO/ARO(Mains), 2013; UPPSC (Pre), 2014 (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है। (b) A तथा R दोनों सही हैं किंतु R,A की सही व्याख्या नहीं है। (c) A सही है परंतु R गलत है। (d) A गलत है परंतु R सही है। 23 / 50 23. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र लगाया गया है ? U.P.R.O/A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016 (a) पानीपत (c) चंडीगढ़ (b) सोनीपत (d) लखनऊ 24 / 50 24. चन्द्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को बख्शिश के रूप में क्या दिया था? 65th BPSC Pre 2020(Divyang) (1) 500 युद्धक हाथी (2) 1000 अश्व (3) 2000 बैल (4) 4000 गाय (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सा मापक ‘हरिकेन‘ तूफानों से होने वाली क्षति को मापने में किया जाता है। (a) मरकेली स्केल (b) फुजीटा स्केल (c) साफ़िर-सिंपसन स्केल (d) रिक्टर स्केल 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन-से मामलों में भारतीय रिज़र्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है? IAS, 2013 परिसंपत्तियों की तरलता शाखा विस्तार बैंकों का विलय बैंकों का समापन नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (a) केवल 1 और 4 (b) केवल 2, 3 और 4 (c) केवल 1, 2 और 3 (d) 1,2,3 और 4 27 / 50 27. कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के दौरान, उप-राष्ट्रपति के राज्यसभा के सभापति के कार्यों को कौन करता है? (A) राष्ट्रपति (B) प्रधानमंत्री (C) उप-सभापति (D) लोकसभा अध्यक्ष उप-राष्ट्रपति को शपथ राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति द्वारा दिलवाई जाती है। उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य करता है। जब राष्ट्रपति का पद उसके त्यागपत्र, निष्कासन, मृत्यु तथा अन्य कारणों (अनुपस्थिति, बीमारी या अन्य किसी कारण से) से रिक्त होता है तो वह कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य करता है। वह कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में अधिकतम छह महीने की अवधि तक कार्य कर सकता है। कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के दौरान उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य नहीं करता है। इस अवधि में उसके कार्यों को उप-सभापति द्वारा किया जाता है। उप-राष्ट्रपति जब कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तो वह राज्यसभा के सभापति को मिलने वाला वेतन नहीं पाता है,बल्कि उसे राष्ट्रपति को प्राप्त होने वाले वेतन व भत्ते आदि मिलते हैं। 28 / 50 28. माहेश्वरी साड़ियाँ किस राज्य से संबंधित है? a) मध्य प्रदेश b) महाराष्ट्र c) छत्तीसगढ़ d) ओडिशा राज्य भौगोलिक उपदर्शन के रूप में प्रसिद्ध वस्त्र बिहार सुजनी कढ़ाई उत्तर प्रदेश लखनऊ चिकनकारी बनारसी जरी कढ़ाई एवं साड़ियाँ पंजाब फुलकारी गुजरात तंगलिया शॉल कच्छ शॉल पटोला साड़ी जरी कढ़ाई (सूरत) 'भरतकाम' कढ़ाई मध्य प्रदेश चंदेरी साड़ियाँ माहेश्वरी साड़ियाँ ओडिशा पीपली पैच वर्क खंडुआ साड़ियाँ हबसपुरी साड़ियाँ बोमकाई साड़ियाँ बेरहमपुर पट्ट साड़ियाँ महाराष्ट्र पैठणी साड़ियाँ पुनेरी पगड़ी छत्तीसगढ़ चंपा सिल्क साड़ियाँ तेलंगाना गडवाल साड़ियाँ हिमाचल प्रदेश चंबा रूमाल(चंबा कढ़ाई ) किन्नौरी शॉल कुल्लू शॉल पश्चिम बंगाल बालूचरी साड़ियाँ कांथा कढ़ाई धनियाखली साड़ियाँ शांतिपुरी साड़ियाँ आंध्र प्रदेश मंगलागिरि साड़ियाँ उप्पड़ा जामदानी साड़ियाँ वेंकटगिरि साड़ियाँ कर्नाटक कसूटी कढ़ाई मोलाकलमुरू साड़ियाँ इलकल साड़ियाँ केरल कुथमपुल्ली साड़ियाँ कासारगोड साड़ियाँ बलरामपुरम साड़ियाँ जम्मू-कश्मीर पश्मीना शॉल कानी शॉल तमिलनाडु कोवई कोरा कॉटन 29 / 50 29. ऑस्कर पुरस्कार की स्थापना किस वर्ष की गई थी? A) 1925 B) 1927 C) 1928 D) 1929 ऑस्कर पुरस्कार 1929 ई. में स्थापित फिल्म जगत यह पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका की नेशनल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स द्वारा फिल्म जगत में प्रदान किया जाता है। ऑस्कर पुरस्कार प्रतिवर्ष फरवरी माह में प्रदान किया जाता है। विश्व के दो सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर एवं नोबेल को प्राप्त कर वाले जॉर्ज बर्नार्ड शॉ दुनिया के एक मात्र व्यक्ति हैं 1925 में - साहित्य के लिए नोबेल 1938 में - बेस्ट स्क्रीन प्ले के लिए ऑस्कर पुरस्कार ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले प्रथम भारतीय सुश्री भानु अथैया(प्रथम भारतीय)- 1983 ई. में गांधी कि बेस्ट ड्रेस डिजाइनर के लिए ए.आर. रहमान और गुलजार - 2009 ई. में स्लमडॉग मिलेनियर के लिए 30 / 50 30. किस सम्राट ने स्थापना की थी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की "दीवान अ कोही" नाम से ? Jharkhand SI 2017 (A) मोहम्मद बिन तुगलक (B) औरंगजेब (C) शाहजहाँ (D) अकबर 31 / 50 31. कपाटपुरम या अलवै में संपन्न द्वितीय संगम का एकमात्र शेष ग्रंथ कौन-सा है ? (a) तोल्लकाप्पियम् (b) इतुतगोई (c) पतुपाट्ट (d) पदिनेकिल्कणक्कू संगमकालीन प्रमुख साहित्य संगम साहित्य रचनाकार तोल्काप्पियम् (व्याकरण ) तोल्काप्पियर तिरुक्कुरल या कुरल (दार्शनिक ) तिरुवल्लुवर अहनानूरू रुद्रसर्मन मरुगढ़प्पादय नक्कीरर शिलप्पादिकारम् (हास्यकाव्य ) इलंगोआदिगल मणिमेखले (हास्यकाव्य ) सीतलैसत्रनार जीवकचिंतामणि तिरुत्तक्कदेवर 32 / 50 32. निम्न कथनों पर विचार कीजियेः UPPSC (Pre), 1996, 98; UP Lower Sub. (Pre), 1998; कथन (A): भारत मूलतः एक मानसूनी देश है। कारण (R): उच्च हिमालय उसे जलवायु संबंधी विशिष्टता प्रदान करता है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है? (a) A और R दोनों सही हैं और R,A का सही स्पष्टीकरण है। (b) A और R दोनों सही हैं परंतु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है। (c) A सही है, परंतु R गलत है। (d) A गलत है, परंतु R सही है। 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ? [BPSC 1995] (a) बारह अंग (b) बारह उपांग (c) चौदह पूर्व (d) चौदह उपपूर्व 34 / 50 34. निम्नलिखित में से किसने नीति निर्देशक सिद्धांतों को बैंक की सुविधानुसार देय उत्तर दिनांकित चेक कहा? [SSC 2015] (a) एच. कुंजरू (b) ए. के अय्यर (c) एच. वी. कामथ (d) के. टी शाह 35 / 50 35. अंतर्राज्यीय परिषद् सचिवालय का अध्यक्ष कौन होता है? a) राष्ट्रपति b) प्रधानमंत्री c) गृह मंत्री d) भारत सरकार का एक सचिव अंतर्राज्यीय परिषद् का सचिवालय अंतर्राज्यीय परिषद् के सहायता के लिए एक सचिवालय होता है जिसे अन्तर-राज्य परिषद सचिवालय कहा जाता है। इसकी स्थापना 1991 में की गई थी और इसका प्रमुख भारत सरकार का एक सचिव होता है। 2011 से यह सचिवालय क्षेत्रीय परिषदों के सचिवालय के रूप में भी कार्य कर रहा है। 36 / 50 36. राज्यों में संसदीय व्यवस्था का उपबंध किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है? (A) अनुच्छेद 161 और 162 (B) अनुच्छेद 165 और 166 (C) अनुच्छेद 163 और 164 (D) अनुच्छेद 167 और 168 भारत का संविधान, केंद्र और राज्य दोनों में सरकार के संसदीय स्वरूप की व्यवस्था करता है। केंद्र में संसदीय व्यवस्था का उपबंध अनुच्छेद 74 और 75 करते हैं राज्यों में संसदीय व्यवस्था का उपबंध अनुच्छेद 163 और 164 करते हैं आधुनिक लोकतांत्रिक सरकारें, सरकार के कार्यपालिका और विधायिका अंगों के मध्य संबंधों की प्रकृति के आधार पर संसदीय और राष्ट्रपति में वर्गीकृत होती हैं। 37 / 50 37. किसी देश को ऋण जाल में फँसा हुआ कहा जा सकता है यदि - IAS, 2002 (a) उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन करना पड़ता है। (b) उसे बकाया कर्ज पर ब्याज के भुगतान के लिये ऋण लेना पड़ता है। (c) विदेशी ऋणदाताओं ने उसे ऋण अथवा सहायता देने से इनकार कर दिया है। (d) विश्व बैंक बकाया ऋण के साथ-साथ नए ऋणों पर ब्याज की बहुत अधिक दर वसूल करता है। 38 / 50 38. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर-जनरल कौन था? [SSC 2001] (a) राबर्ट क्लाइव (b) सर जान शोर (c) वारेन हेस्टिंग्स (d) लार्ड मर्विज आफ हेस्टिंग्स 39 / 50 39. रियो ग्रांडे नदी किस दो देशों की प्राकृतिक सीमा को निर्धारित करती है? a) यूएसए और कनाडा b) मेक्सिको और ग्वाटेमाला c) अमेरिका और मेक्सिको d) अमेरिका और कनाडा रियो ग्रांडे नदी यूएसए + मेक्सिको उद्गम – कैंबी (Canby) पर्वत मुहाना– मेक्सिको की खाड़ी अमेरिका व मेक्सिको की प्राकृतिक सीमा निर्धारित करती है। यह मेक्सिको की खाड़ी में सैंडी डेल्टा का निर्माण करती है। 40 / 50 40. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005 ई.) किससे संबंधित था ? [CDS 2016] (a) उत्तम शासन के लिए सांस्थानिक व्यवस्था में सुधार (b) भारतीय दंड सहिता और आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार (c) सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए लोकपाल तंत्र का सृजन करना (d) शहरी शासन और प्रबंधन के लिए नए उपाय निकालना 41 / 50 41. भारत में निम्नलिखित में से कौन एक उत्पाद सामान्यतः निर्यात नहीं किया जाता है? UPPSC Pre, 2013; UPPSC (Mains), 2013 (a) गेहूँ (b) चावल (c) चीनी (d) दालें 42 / 50 42. गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर थी ? 42th BPSC Pre 1998 (1) उपज का चौथा भाग (2) उपज का छठा भाग (3) उपज का आठवां भाग (4) उपज का आधा भाग 43 / 50 43. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों निम्न में से किस एक महाद्वीप से गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004 (a) अफ्रीका (b) एशिया (c) उत्तरी अमेरिका (d) दक्षिणी अमेरिका स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 44 / 50 44. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ? (a) मौर्य (b) गुप्त (c) कुषाण (d) कण्व 45 / 50 45. भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है ? BPSC, 2015 (a) सी. आर. आर. और एस. एल. आर. को कम करना (b) बीमा क्षेत्र में निजी कंपनियों का प्रवेश (c) ब्याज दर का अविनियमन (d) उपर्युक्त सभी 46 / 50 46. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [IAS 1998] सूची-I (खनिज पदार्थ) सूची-II (खनिज क्षेत्र) A. ग्रेफाइट 1.बेलारी B. सीसा 2. डीडवाना C. लवण 3. रम्पा D. चाँदी 4. जावर ABCD - 3214 ABCD - 3142 ABCD - 3421 ABCD - 2143 47 / 50 47. रवींद्रनाथ टैगोर की कौन सी प्रमुख काव्य-रचना के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला? A) गीतांजलि B) चिदंबरा C) बालमुकुंद D) नलिनी भारत में जन्में या प्रवासी भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता Nobel Laureates of India नोवेल प्राप्तकर्ता वर्ष उपलब्धियां/पहचान 1 रवीन्द्र नाथ टैगोर 1913 साहित्य गीतांजलि 2 सीवी. रमन (चन्द्रशेखर वेंकटरमन ) 1930 भौतकी प्रकाश के प्रकीर्णन पर अध्ययन (रमन प्रभाव) 3 हरगोविन्द खुराना 1968 चिकित्सा कृत्रिम जीन (सिंथेटिक जीन) के संश्लेषण के लिए 4 मदर टेरेसा 1979 शांति समाज सेवा 5 सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर 1983 भौतकी 'व्हाइट ड्वार्फ' यानी श्वेत बौने नाम के नक्षत्रों के लिए नक्षत्र-सिद्धांत का प्रतिपादन चन्द्रशेखर सीमा ' 6 अमर्त्य सेन 1998 अर्थशास्त्र कल्याणकारी अर्थशास्त्र 7 वी.एस. नायपाल विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल 2001 साहित्य रचना - हाफ ए लाइफ 8 वेंकटरमन रामकृष्ण 2009 रसायन राइबोसोम की संरचना और कार्यप्रणाली पर अध्ययन 9 कैलाश सत्यार्थी 2014 48 / 50 48. सित्तनवासल चित्रकला का संबंध किस राज्य से है? A) केरल B) कर्नाटक C) तमिलनाडु D) आंध्र प्रदेश सित्तनवासल चित्रकला तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में सित्तनवासल की गुफाओं में 9वीं सदी के दौरान जो चित्र निर्मित किये गए, उन्हें सित्तनवासल चित्रकला के नाम से जाना गया। अरमामलाई चित्रकला (तमिलनाडु) जैन धर्म एवं उसकी शिक्षाओं से है। ओडिशा के केंदुझार ज़िले में स्थित रावण छाया एक प्राकृतिक गुफा आवास था। एलोरा की गुफा संख्या 32 में उड़ती हुई आकृतियों एवं बादलों का दृश्य काफी सुंदर है। सिगिरिया कला का संबंध श्रीलंका से है। 5वीं सदी में निर्मित सिगिरिया के गुफा चित्र बौद्ध विषय से संबंधित हैं। लेपाक्षी की चित्रकला में शैव तथा धर्मनिरपेक्ष विषयों को चित्रित किया गया है। समरांगण सूत्रधार, वास्तुशास्त्र की एक प्रसिद्ध पुस्तक है। समरांगण सूत्रधार , 11वीं शताब्दी का एक काव्य ग्रंथ है, जो संस्कृत भाषा में लिखा गया था और इसका श्रेय धार के परमार राजा भोज को जाता है। 49 / 50 49. सिंधु घाटी स्थल रोपड़ किस नदी के किनारे स्थित था ? Indus Valley site Ropar was situated on the banks of which river? रावी सिंधु दाश्क सतलज 50 / 50 50. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी? [RRB 2005] (a) जवाहरलाल नेहरू (b) सच्चिदानंद सिन्हा (c) बी० आर० अम्बेडकर (d) सी० राजगोपालाचारी Your score is Restart quiz Close Menu Please disable your adblocker or whitelist this site! Sarkarilibrary.in × ×Cart