देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy)

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy)

  • देवधर ट्रॉफी भारत का एक लिस्ट ए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। 50 ओवर की नॉकआउट प्रतियोगिता ,जो वार्षिक आधार पर 3 राष्ट्रीय स्तर की टीमोंIndia A, India B और India C के बीच खेली जाती है।  
  • इसका नाम प्रोफेसर डी.बी. देवधर  के नाम पर रखा गया है । दिनकर बलवंत देवधर एक भारतीय क्रिकेटर थे। उन्होंने 1911 से 1948 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। डी. बी. देवधर ,भारतीय क्रिकेट के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में जाने जाते हैं ।
  • यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा चुनी गई तीन टीमों के बीच खेला जाता है ।
  • 2023 देवधर ट्रॉफी : देवधर ट्रॉफी का 48वां संस्करण था, जो एक घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट प्रतियोगिता थी जो भारत में खेली गई थी। यह 24 जुलाई से 3 अगस्त 2023 तक हुआ। देवधर ट्रॉफी 2023 -24  क्रिकेट टूर्नामेंट दक्षिण क्षेत्र ने जीता। यह दक्षिण क्षेत्र टीम का नौवां खिताब है।
  • 2019-20 देवधर ट्रॉफी :  देवधर ट्रॉफी का 47वां संस्करण था।  यह अक्टूबर और नवंबर 2019 में हुआ था, जिसे India B ने जीता था।